दिल्ली AIIMS में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले पीएम मोदी, की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Vice President Jagdeep Dhankhar Health: रविवार को अचानक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य को लेकर एक चिंता जनक खबर आई. उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत होने के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया. इस जानकारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुरंत उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैंने एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
उपराष्ट्रपति धनखड़ को रविवार को अस्पताल लाया गया. उन्हें तुरंत एम्स के हृदय रोग विभाग में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम की निगरानी में हैं. उपराष्ट्रपति की उम्र 73 वर्ष है, और वह फिलहाल क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में उपचाराधीन हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi और CM Yogi की एक घंटे तक हुई मीटिंग, यूपी बीजेपी अध्यक्ष और कैबिनेट विस्तार को लेकर हुई बातचीत
राजीव नारंग की टीम कर रही है उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की देखरेख
दिल्ली एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की देखरेख कर रहे हैं. उनकी हालत को लेकर फिलहाल कोई गंभीर चिंता की बात सामने नहीं आई है, लेकिन डॉक्टरों की टीम उनकी पूरी निगरानी कर रही है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में इस खबर ने देशभर में चिंता की लहर दौड़ा दी है, लेकिन साथ ही, पीएम मोदी की संवेदनशीलता और धैर्यपूर्ण रवैया प्रशंसा का विषय बन गया है. देशवासियों ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.