बिहार ही नहीं, बंगाल में भी वोटर निकले प्रशांत किशोर, दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है नाम

Prashant Kishor Voter ID: प्रशांत किशोर बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल के भी वोटर हैं. जिसके बाद अब वह विवादों में घिर गए हैं.
Supporter donates entire movable and immovable property to Jan Suraaj campaign and appeals for donations

प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

Prashant Kishor Voter ID: जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर अब एक और नए विवादों से घिर गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार उनका बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल के भी वोटर आईडी में नाम दर्ज है. हालांकि प्रशांत किशोर ने इस मामले को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब प्रशांत किशोर की पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत किशोर का नाम बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है. बिहार में सासाराम संसदीय क्षेत्र की वोटर लिस्ट में मौजूद है. इसमें उनका पोलिंग स्टेशन मध्य विद्यालय, कोनार बताया गया है, जो उनका पुश्तैनी गांव भी है. वहीं, पश्चिम बंगाल में उनका पोलिंग स्टेशन सेंट हेलेन स्कूल, रानी शंकरी लेन, कोलकाता है.

ये भी पढ़ें: ‘SC में है विचाराधीन है मामला, फिर EC को इतनी जल्दबाजी क्यों?’ SIR Phase 2 पर भड़की कांग्रेस, बंगाल में भी विरोध

वोटर आईडी को लेकर जन सुराज पार्टी के एक नेता ने बताया कि प्रशांत किशोर इससे पहले पहले पश्चिम बंगाल के वोटर थे. इसके बाद उन्होंने बिहार की वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाया है. बंगाल का वोटर कार्ड निरस्त करने के लिए आवेदन दे दिया था, लेकिन अब तक आवेदन की स्थिति क्या है? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

क्या कहता है भारतीय कानून?

भारतीय कानून के मुताबिक, किसी व्यक्ति का नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में दर्ज नहीं हो सकता. Representation of the People Act, 1950 की धारा 17 के तहत, दो निर्वाचन क्षेत्रों किसी व्यक्ति की वोटर आईडी पंजीकृत होना पूरी तरह से अवैध है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति अपना पता बदलता है, तो Form 8 भरकर अपने पुराने क्षेत्र से नाम हटवाना जरूरी है.

ज़रूर पढ़ें