“गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो, नाली का कीड़ा…”, प्रेमानंद महाराज का एक और VIDEO वायरल

जब यह विवाद बढ़ा, तो प्रेमानंद महाराज ने इसका जवाब भी अपनी अगली कथा में दे दिया. उन्होंने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग गंदे आचरण करते हैं, उन्हें सही बात बुरी लगती है. जैसे नाली का कीड़ा नाली में ही खुश रहता है. अगर उसे अमृत कुंड में डाल दो, तो वह बेचैन हो जाएगा. "
Premanand Maharaj Viral Video

प्रेमानंद महाराज

Premanand Maharaj Viral Video: राधा रानी की भक्ति में लीन रहने वाले और अपने प्रवचनों से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले प्रेमानंद महाराज एक नए विवाद में घिर गए हैं. उनके एक बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है, जहां कुछ लोग उनकी बातों को सही ठहरा रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे महिलाओं का अपमान बता रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान!

यह सब तब शुरू हुआ जब प्रेमानंद महाराज ने अपने एक प्रवचन के दौरान रिश्तों पर खुलकर बात की. उन्होंने समाज में बिगड़ते रिश्तों और विवाह की पवित्रता पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग ‘गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड’ के चलन में पड़कर अपनी मर्यादा खो रहे हैं.

“100 में से सिर्फ 2-4 लड़कियां…”

प्रेमानंद महाराज ने कहा, “जब एक महिला को कई पुरुषों से मिलने की आदत हो जाती है, तो वह एक पति को अपना नहीं पाती.” इसी तरह, उन्होंने पुरुषों के बारे में भी यही बात कही कि जो पुरुष कई लड़कियों से संबंध बनाते हैं, वे अपनी पत्नी के साथ संतुष्ट नहीं रह पाते. उन्होंने यहां तक कह दिया कि 100 में से सिर्फ 2-4 लड़कियां ही ऐसी होती हैं जो अपना पवित्र जीवन एक पुरुष को समर्पित करती हैं.

प्रेमानंद महाराज का यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. देखते ही देखते, लोगों ने इसे महिलाओं के लिए अपमानजनक बताते हुए महाराज से माफी की मांग करने लगे. कई महिला संगठनों ने इस बयान को एकतरफा और पितृसत्तात्मक मानसिकता वाला बताया.

https://twitter.com/AvkushSingh/status/1951997068202963102

आलोचनाओं पर महाराज का पलटवार

जब यह विवाद बढ़ा, तो प्रेमानंद महाराज ने इसका जवाब भी अपनी अगली कथा में दे दिया. उन्होंने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग गंदे आचरण करते हैं, उन्हें सही बात बुरी लगती है. जैसे नाली का कीड़ा नाली में ही खुश रहता है. अगर उसे अमृत कुंड में डाल दो, तो वह बेचैन हो जाएगा. जब कोई संत सच्चाई की बात करता है, तो कुछ लोगों को बुरा लग ही जाता है.”

युवाओं को ‘गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड’ पर सीधी नसीहत

प्रेमानंद महाराज ने युवाओं को सलाह दी. उन्होंने कहा, “गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो.” उनका कहना है कि जो बच्चे उनके पास आते हैं, वे सुधार की नीयत से आते हैं, इसलिए उन्हें सही रास्ता दिखाना उनका फर्ज है.

यह विवाद अभी भी जारी है, और प्रेमानंद महाराज के समर्थक और आलोचक दोनों ही अपने-अपने तर्क दे रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मुद्दा आगे क्या मोड़ लेता है.

यह भी पढ़ें: NDA में रहकर भी नीतीश पर निशाना, क्या ‘डबल गेम’ खेल रहे चिराग पासवान?

ज़रूर पढ़ें