प्रो रेसलिंग लीग की 2026 में होगी धमाकेदार वापसी, IPL मॉडल पर कुश्ती को मिलेगा नया जीवनभारतीय कुश्ती

PWL: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने प्रो रेसलिंग लीग (PWL) की शानदार वापसी का ऐलान किया है. IPL की तर्ज पर आयोजित होने वाली यह लीग जनवरी 2026 से शुरू होगी, जो देश के युवा पहलवानों को वैश्विक मंच और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी.
PWL

पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह

PWL: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने प्रो रेसलिंग लीग (PWL) की शानदार वापसी का ऐलान किया है. IPL की तर्ज पर आयोजित होने वाली यह लीग जनवरी 2026 से शुरू होगी, जो देश के युवा पहलवानों को वैश्विक मंच और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी. WFI मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने इस पहल का उद्घाटन किया.

उन्होंने कहा, “कुश्ती मेरा जुनून है. PWL सभी पहलवानों के लिए खुशी की बात है. यह लीग भारतीय कुश्ती को प्रोफेशनल स्तर पर ले जाएगी.” वर्तमान अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि लीग का मुख्य उद्देश्य ओलंपिक और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए युवाओं को तैयार करना है.

IPL स्टाइल फॉर्मेट, 6 फ्रेंचाइजी टीमें

PWL 2026 फ्रेंचाइजी आधारित होगी. 6 टीमें होंगी, जिनका पर्स 2 करोड़ रुपये होगा. प्रत्येक टीम में भारतीय पहलवान रूस, कजाकिस्तान और अन्य देशों के सितारों से भिड़ेंगे. नीलामी प्रक्रिया से युवा प्रतिभाओं को चुना जाएगा, जिससे उन्हें बेहतर अनुबंध और वित्तीय स्थिरता मिलेगी. WFI ने स्पष्ट किया कि 2023 के विरोध प्रदर्शनों में शामिल पहलवान जैसे साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट आदि को भी नीलामी में पूरा मौका मिलेगा. कोई भेदभाव नहीं होगा.

‘मातृ शक्ति’ को मिलेगा विशेष बढ़ावा

लीग में महिला पहलवानों पर खास फोकस रहेगा. ‘मातृ शक्ति’ अभियान के तहत उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण और अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर दिया जाएगा. संजय सिंह ने कहा, “महिला पहलवान देश की शान हैं. PWL उन्हें ओलंपिक मेडल की दावेदार बनाएगा.”

18 मुकाबले, दिल्ली में ग्रैंड ओपनिंग

लीग में 18 टाई होंगे – लीग स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल. उद्घाटन मुकाबला इंदिरा गांधी स्टेडियम, दिल्ली में होगा. WFI ने 30 करोड़ रुपये में PWL का पूर्ण स्वामित्व हासिल कर लिया है. अब सभी भुगतान सीधे WFI करेगी, ताकि पिछले सीजन के TDS और रॉयल्टी विवाद न हों.

PWL का गौरवशाली इतिहास

2015 में शुरू हुई PWL ने सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, गीता फोगाट जैसे सितारों को मंच दिया. 2019 तक 4 सफल सीजन हुए, लेकिन COVID-19 के कारण लीग रुक गई. अब दयान फारूकी नए चेयरमैन हैं, जिन्होंने WFI के साथ मंडेट साइन किया है.

कॉर्पोरेट्स की दिलचस्पी, ब्रॉडकास्टिंग पर जल्द ऐलान

फ्रेंचाइजी चयन के लिए कॉर्पोरेट्स से बात चल रही है. शेड्यूल, टीमें और ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की घोषणा आने वाले महीनों में होगी. X पर #ProWrestlingLeague ट्रेंड कर रहा है, जहां फैंस उत्साहित हैं. PWL 2026 न केवल कुश्ती को पॉपुलर बनाएगा, बल्कि भारत को वैश्विक कुश्ती मानचित्र पर मजबूत करेगा.

ज़रूर पढ़ें