PSLV-C62 Mission तीसरे स्टेज में रास्ते से भटका रॉकेट, ऑर्बिट में तैनात नहीं हो सका इसरो का सैटेलाइट ‘अन्वेषा’
PSLV-C62 मिशन
PSLV-C62 Mission Launch: ISRO ने जानकारी देते हुए बताया कि PSLV-C62 मिशन को PS3 चरण के अंत में एक असामान्य स्थिति का सामना करना पड़ा है. तीसरे स्टेज में दिक्कत आई और दिशा में परिवर्तन हो गया. इसरो द्वारा डेटा एनालिसिस किया जा रहा है.
इसरो प्रमुख वी नारायणन ने कहा, “आज हमने पीएसएलवी सी62/ईओएस-एन1 मिशन का प्रयास किया. पीएसएलवी वाहन चार चरणों वाला वाहन है, जिसमें दो ठोस चरण और दो तरल चरण होते हैं. तीसरे चरण के अंत के करीब वाहन का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप था. तीसरे चरण के अंत के करीब वाहन में अधिक गड़बड़ी देखी जा रही है. इसके परिणामस्वरूप, वाहन के उड़ान पथ में विचलन देखा गया है. हम डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं.”
#WATCH | ISRO Chief V Narayanan says," Today we have attempted the PSLV C62 / EOS – N1 Mission. The PSLV vehicle is a four stage vehicle with two solid stages and two liquid stages. The performance of the vehicle close to the end of third stage was as expected. Close to the end… pic.twitter.com/buC7aSDYw4
— ANI (@ANI) January 12, 2026
PSLV-C62 मिशन पर इसरो प्रमुख वी नारायणन ने कहा, “आज हमने PSLV-C62/ईओएस-एन1 मिशन का प्रयास किया. वाहन के उड़ान पथ में विचलन देखा गया है. मिशन अपेक्षित पथ पर आगे नहीं बढ़ सका. हम सभी जमीनी स्टेशनों से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया, शेयर की तस्वीर, मचा बवाल!
सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च हुआ मिशन
इसरो के अनुसार, पीएसएलवी-सी62/ईओएस-एन1 मिशन सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी-एसएचएआर) आंध्र प्रदेश से लॉन्च हुआ. पीएसएलवी-सी62 ईओएस-एन1 और 15 सह-यात्री उपग्रहों को लेकर रवाना हुआ. ईओएस-एन1 और 14 सह-यात्री उपग्रहों को सूर्य तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित करने की योजना है. केआईडी कैप्सूल को पुनः पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के लिए तैयार किया गया है.