बिहार चुनाव के बीच जेडीयू नेता के भाई-भाभी और भतीजी की संदिग्ध मौत, पूर्णिया में मचा हड़कंप
पूर्णिया में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत के बाद पहुंचे सांसद पप्पू यादव.
पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना क्षेत्र स्थित यूरोपियन कॉलोनी में मंगलवार देर रात जेडीयू नेता के तीन सदस्यों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है. रिश्तेदारों और परिचितों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में शोक की लहर फैल गई है. कांग्रेस नेता और सांसद पप्पू यादव ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है.
पप्पू यादव ने कहा “मुझे लगता है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि असल में क्या हुआ था. मैं चाहता हूं कि जिला प्रशासन पूरी जांच करे और पता लगाए कि क्या हुआ था. प्रथम दृष्टया, मैं इसे स्वाभाविक मौत नहीं कहूंगा. यह एक संदिग्ध मामला है.” दरअसल, पूर्णिया में एक परिवार के तीन सदस्य रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. मृतकों में जदयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई, व्यवसायी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला सिंह और बेटी तन्नु प्रिया शामिल हैं.
VIDEO | Purnia, Bihar: Three members of a family found dead under mysterious circumstances. The deceased include businessman Naveen Kushwaha, elder brother of JD(U) leader Niranjan Kushwaha, his wife Kanchan Mala Singh and daughter Tannu Priya. Independent MP from Purnia, Pappu… pic.twitter.com/EJuJEjvE2i
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2025
नवीन कुशवाहा पूर्णिया के जाने-माने व्यवसायी थे. वे 2009 में लोकसभा और 2010 में विधानसभा चुनाव भी बसपा के टिकट पर लड़ चुके हैं. उनकी बेटी तनु प्रिया एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी, जबकि एक बेटा डॉक्टर और दूसरा कृषि व्यवसाय से जुड़ा हुआ है.
कैसे गई 3 लोगों की जान?
घटना को लेकर जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा ने बताया “भतीजी तनु प्रिया घर की सीढ़ी से अचानक फिसलकर गिर पड़ी, जिसे बचाने के लिए बड़े भाई नवीन कुशवाहा भी नीचे दौड़े, इस दौरान वे भी फिसल गए. जिसमें दोनों लोगों को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जब इस घटना की जानकारी कंचन माला सिंह को लगी तो वह गहरे सदमे में चली गईं. जिसके चलते उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
पुलिस जांच में जुटी
हादसे को लेकर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि देर रात इस घटना की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर जायजा लिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत का असली कारण पता चला पाएगा.