‘आप लोग राघोपुर को सौतेला बेटा मानते हैं’… बुजुर्ग ने काफिला रुकवाकर राबड़ी देवी को सुनाई खरी-खोटी, तेजस्वी पर जताई नाराजगी

Rabri Devi Viral Video: राघोपुर में पूर्व सीएम राबड़ी देवी को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा. बुजुर्ग के सवाल पूछने पर हाथ जोड़कर आगे निकल गईं.
Rabri Devi Raghopur Public Anger Old Man Confronts Former CM

राघोपुर में बुजुर्ग व्यक्ति ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी से नाराजगी जताई.

Rabri Devi Raghopur Visit: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी गुरुवार को अपने बेटे तेजस्वी यादव के प्रचार-प्रसार के लिए राघौपुर विधानसभा क्षेत्र में गई थीं, इस दौरान वहां पर मौजूद एक बुजुर्ग ने उनका काफिला रोक कई सवाल पूछा. बुजुर्ग ने कहा कि तेजस्वी बाढ़ में नहीं, सिर्फ चुनाव में घूमते हैं. राबड़ी देवी यह सुनकर बुजर्ग को काफी समझाने का प्रयास कीं लेकिन वो नहीं मानें, खुलकर नाराजगी जताई. सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो आया तो लोग इसे काफी पसंद और शेयर कर रहे हैं.

राबड़ी देवी और बुजुर्ग के बातचीत का यह वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है. राघोपुर सीट लालू परिवार की परंपरागत और सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है, क्योंकि यहां से लालू यादव, राबड़ी देवी समेत तेजस्वी यादव भी कई बार विधायक रह चुके हैं. लेकिन इस बार की चुनावी फिजा बदली-बदली नजर आ रही है.

काफिला रुकवाकर बुजुर्ग ने दिखाई नाराजगी

राबड़ी देवी राघोपुर की जनता से मिलने के लिए पहुंची थीं. जब वह पहाड़पुर इलाके में गईं तो वहां पर मौजूद एक बुजुर्ग ने उनके काफिले को हाथ दिखाकर रुकवा दिया और जमकर नाराजगी जताई. बुजुर्ग ने राबड़ी देवी से सवाल करते हुए कहा कि आप लोग राघोपुर को सौतेला बेटा मानते हैं. तेजस्वी यादव कभी भी क्षेत्र में दिखाई नहीं देते हैं. बाढ़ के समय भी लोगों की मदद के लिए सामने नहीं आए. तेजस्वी यादव बाढ़ में नहीं सिर्फ चुनाव में घूमते हैं. फिर क्या राबड़ी देवी ने बुजुर्ग की बात सुनते ही उनको समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे नहीं मानें.

हाथ जोड़ते हुए निकलीं राबड़ी देवी

बुजुर्ग को समझाते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि राघोपुर बिहार का सबसे प्यारा विधानसभा क्षेत्र है. जब इसके बावजूद भी बुजुर्ग का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वो हाथ जोड़ते हुए आगे निकल गईं. वैसे तो राघोपुर विधानसभा सीट लालू परिवार के लिए सबसे सुरक्षित मानी जाती है लेकिन इस बार लोग खुलकर उनसे रोजगार, बाढ़ और विकास को लेकर सवाल पूछ रहे हैं, यानी कहा जा सकता है कि राघोपुर सीट की भी फिजा इस बार बदली-बदली नजर आ रही है. हालांकि इस बार जनता सिर्फ राघोपुर ही नहीं प्रदेश की कई सीटों पर नेताओं से सवाल पूछते नजर आ है.

ज़रूर पढ़ें