‘223 बार वोटर लिस्ट में एक ही फोटो…’ राहुल गांधी ने किया था दावा, महिला ने बताया कितनी बार की थी वोटिंग

Rahul Gandhi Allegation fact check: प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर वोट चोरी का आरोप लगाया और दावा किया कि एक महिला का नाम 223 बार मतदाता सूची में है. ग्राउंड रिपोर्ट में क्या निकली सच्चाई, जानिए.
Rahul Gandhi allegation Vote Chori

राहुल गांधी (File Photo)

Rahul Gandhi Allegation Fact Check: राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली में हुई प्रेसवार्ता के दौरान एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि चुनाव के दौरान दो बूथों की मतदाता सूची में 223 बार दिखाई दी. हरियाणा विधानसभा 2024 के चुनाव को लेकर उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा कि हमें बताना चाहिए कि उसने कितनी बार मतदान किया. राहुल गांधी के दावे के विपरीत इस मामले में सच्चाई कुछ और ही नजर आ रही है.

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ढकोला गांव के बूथ संख्या 63 और 65 पर कम से कम 255 मतदाताओं के नामों के साथ एक महिला जिसका नाम चरणजीत कौर है, उसकी तस्वीर दिखाई देती है, जहां कुल 2,117 पंजीकृत मतदाता हैं. वहीं गांव के ही एक किसान ने बताया कि हमारे परिवार में करीब 10 सदस्यों की मतदाता सूची में एक ही महिला की तस्वीर लगी है. इसकी शिकायत भी की गई लेकिन सुधार नहीं हुआ.

2024 विधानसभा चुनाव में किया था मतदान

किसान लखमीर ने बताया कि जब मैं वोट डालने मतदान केंद्र में जाता हूं तो वहां पर मौजूद कर्मचारी कहते हैं कि आपकी तस्वीर मतदाता सूची में नहीं है. फिर मुझे अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना पड़ता है. हमारे पूरे परिवार ने 2024 के विधानसभा चुनाव में मतदान किया था.

250 मतदाता इस समस्या से जूझ रहे

वहीं एक महिला ज्योति राम (74) और उनकी बहू रोमा देवी ने बताया कि हमारे भी मतदाता सूची में चरणजीत की तस्वीर लगी है. लेकिन जब हम मतदान करने जाते हैं तो चुनाव एजेंट हमें पहचान जाते हैं तो इसका विरोध नहीं करते. इस समस्या से केवल हम नहीं बल्कि 250 मतदाता जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कौन हैं अदिति मिश्रा? जिन्होंने JNU छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव में लेफ्ट का लहराया परचम, एबीवीपी को नहीं लगाने दी सेंध

प्रकाशन की गलती का नतीजा

जब गांव के सरपंच सोनिया देवी के पति से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह समस्या प्रकाशन की गलती का नतीजा है और कुछ नहीं. यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी ठीक नहीं किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि हमें नहीं लगता कि फर्जी मतदान हुआ होगा. इस समस्या को लेकर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अरविंद अग्रवाल से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमनें अभी 1 महीने पहले ही कार्यभार संभाला है. गलती कैसे हुई, ये पिछले अधिकारी ही बता सकते हैं.

मामले की होगी गहन जांच

बरारा (अंबाला) के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट-सह-चुनाव पंजीकरण अधिकारी, सतिंदर सिवाच ने बताया कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. सभी पात्र मतदाताओं की तस्वीरें अपडेट करेंगे जो फ़ोटो अपडेट करने के लिए फ़ॉर्म 8 भरेंगे. उन्होंने बताया कि इस समस्या का समाधान राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) के माध्यम से ऑनलाइन भी किया जा सकता है. वहीं, हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, ए. श्रीनिवास ने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें