बेगूसराय में राहुल गांधी का अलग अंदाज, मछली पकड़ने के लिए तालाब में लगाई छलांग, देखें वीडियो

Rahul Gandhi Fishing: राहुल गांधी ने बिहार के बेगूसराय में मछुआरों के साथ तालाब में कूदकर मछली पकड़ी. इस दौरान कन्हैंया कुमार और मुकेश सहनी भी साथ रहे.
Rahul Gandhi catch fish in Begusarai seat loss congress

बेगूसराय में राहुल गांधी तालाब में मछली पकड़ते हुए. (फाइल फोटो)

Rahul Gandhi Viral Video: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी भी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल, बेगूसराय में राहुल गांधी चुनावी रैली में जनसभा को संबोधित करने गए थे. इस दौरान उन्होंने तालाब में मछलियां पकड़ रहे लोगों को देखा तो खुद ही तालाब में कूदकर मछलियां पकड़ने लगे. यह देखकर हर कोई हैरान रह गया. वहां पर मौजूद लोगों ने अपने नेता को मछली पकड़ते देख काफी खुश हुए.

जमकर हुई नारेबाजी

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि ऐसा नजारा हमने इससे पहले कभी नहीं देखा कि कोई इतना बड़ा नेता हमारे बीच इस तरह से पानी में उतर मछली पकड़ता हो. राहुल गांधी हमारी परंपराओं को अपनाए, ये हमारे लिए गर्व की बात है. जब तक राहुल गांधी पानी के अंदर रहे बाहर जमकर नारेबाजी हुई.

कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

राहुल गांधी के इस खास पल का वीडियो कांग्रेस ने भी शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘नेता विपक्ष ने बेगूसराय में मछली पकड़ने के साथ ही मछुआरा साथियों से बात कर उनके काम से जुड़ी चुनौतियों और संघर्षों पर चर्चा की. इस दौरान VIP पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी भी साथ रहे’.

मछुआरों के लिए महागठबंधन ने किया वादा

मछुआरा परिवारों को लीन पीरियड (प्रतिबंधित अवधि, 3 माह) के दौरान प्रति परिवार 5,000 रुपए की सहायता दी जाएगी.
मत्स्य पालन बीमा योजना और बाजार उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, प्रत्येक प्रखंड में मछली बाजार, ट्रेनिंग सेंटर और अनुदान योजनाएं शुरू की जाएंगी.
सुसंगत जलाशय नीति के अंतर्गत नदियों और तालाबों का पुनर्जीवन किया जाएगा और आवंटन में परंपरागत मछुआरों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ज़रूर पढ़ें