‘हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी’, राहुल गांधी ने फोड़ा ‘हाइड्रोजन बम’, चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस
Rahul Gandhi BJP vote tampering: नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दोपहर दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने वोट चोरी को लेकर कई खुलासे किए. चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हो गए हैं. वहीं एक महिला पर 2 मतदान केंद्रों पर 223 बार वोट देने की बात कही है. उन्होंने Zen Z को लेकर कहा कि वे लोग स्पष्ट रूप से इस चीज को समझें क्योंकि यह भविष्य आपके ही बारे में है.
राहुल गांधी ने प्रेस कांग्रेस में कहा “हमारे पास ‘H’ फाइल्स हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को चुरा लिया गया है. हमें संदेह था कि यह व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है. हमें हरियाणा में, हमारे उम्मीदवारों से, बहुत सारी शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ है और काम नहीं कर रहा है. उनकी सारी भविष्यवाणियां उल्टी हो गईं. हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में इसका अनुभव किया था, लेकिन हमने हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करने और वहां जो कुछ हुआ था, उसके बारे में विस्तार से जानने का फैसला किया.”
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "We have the word 'H' Files and this is about how an entire state has been stolen…We suspected that this is not happening in individual constituencies, but at the state level and at the national level. We got a lot of complaints… pic.twitter.com/uajSO3ngDg
— ANI (@ANI) November 5, 2025
उन्होंने ने कहा, “सभी (एग्जिट) पोल कांग्रेस की जीत (हरियाणा में) की ओर इशारा कर रहे थे. दूसरी बात जो हमारे लिए आश्चर्यजनक थी, वह यह थी कि हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार डाक से वोटिंग वास्तविक मतदान से अलग थी. ऐसा हरियाणा में पहले कभी नहीं हुआ था. इसलिए, हमने सोचा कि आइए विस्तार से जानें. जब मैंने पहली बार यह जानकारी देखी, जो आप देखने जा रहे हैं, तो मुझे यकीन नहीं हुआ. मैं सदमे में था. मैंने टीम को कई बार क्रॉस-चेक करने के लिए कहा.”
100 प्रतिशत सबूत के साथ उठा रहा सवाल
राहुल गांधी कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, Zen Z इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है. मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ कर रहा हूं. हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी. चुनाव के 2 दिन बाद ही हर कोई कह रहा है कि कांग्रेस चुनावों में जीत हासिल कर रही है.
22 बार वोट डाली एक महिला
उन्होंने कहा कि कांग्रेस 22,000 वोटों से चुनाव हार गई. सवाल करते हुए पूछा कि आखिर यह महिला कौन है? वह हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डालती है. उसके कई नाम हैं. इसका मतलब है कि यह एक केंद्रीकृत ऑपरेशन है. उन्होंने महिला को एक ब्राज़ीलियाई मॉडल बताया और कहा कि यह एक स्टॉक फोटो है और वह हरियाणा में ऐसे 25 लाख रिकॉर्डों में से एक है.
हरियाणा में 8 में से 1 मतदाता फर्जी
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास इसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि हरियाणा में 25 लाख मतदाता फर्जी हैं, या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी के भी वोट देने के लिए डिजाइन किए गए हैं. हरियाणा में प्रत्येक 8 में से 1 मतदाता फर्जी है, जो लगभग 12.5% है.
हरियाणा की सरकार चुरा ली गई: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने स्क्रीन पर मतदाता सूची को दिखाते हुए कहा कि ये रही हरियाणा की मतदान सूची. ये दो मतदान केंद्रों की सूची है. एक महिला दो मतदान केंद्रों पर 223 बार मतदान करती है. वह जितनी बार चाहे उतनी बार मतदान कर सकती है. चुनाव आयोग को हमें बताना चाहिए कि इस महिला ने कितनी बार मतदान किया. हमने भारत के लोगों के सामने यह स्पष्ट कर दिया गया है कि क्या हुआ है. हम भारत के लोगों को सूचित कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री वैध रूप से सरकार में नहीं हैं, हरियाणा के मुख्यमंत्री वैध रूप से सरकार में नहीं हैं, सरकार चुरा ली गई है.
डुप्लिकेट तस्वीरें क्यों नहीं हटा रहा चुनाव आयोग?
चुनाव आयोग से सवाल करते हुए राहुल गांधी ने पूछा कि चुनाव आयोग डुप्लिकेट तस्वीरें क्यों नहीं हटा रहा है? क्योंकि अगर वे डुप्लिकेट तस्वीरें हटा देंगे, तो निष्पक्ष चुनाव होंगे. अगर वे सुनिश्चित करेंगे कि एक ही एंट्री, एक ही तस्वीर हो, तो निष्पक्ष चुनाव होंगे और चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहता.