बेंगलुरु हादसे के बाद वायरल हो रहा है राहुल गांधी का 4 साल पुराना ट्वीट, जानिए क्यों

हादसे के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को निशाना बनाया गया. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि कोहली और RCB ने पुलिस की सलाह को अनदेखा किया, जिससे यह त्रासदी हुई. एक्स पर #ArrestKohli ट्रेंड करने लगा. कुछ यूजर्स ने तो यह भी दावा किया कि कोहली हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे और लंदन भाग रहे हैं.
Bengaluru Stampede

राहुल गांधी और विराट कोहली

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसे ने क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह को मातम में बदल दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती थी. स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस जीत के हीरो थे. लेकिन स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ में भगदड़ मच गई और 11 लोगों की जान चली गई. इस त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर दिया और सोशल मीडिया पर #ArrestKohli ट्रेंड करने लगा. इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक चार साल पुराना ट्वीट फिर से सुर्खियों में आ गया.

जीत का जश्न और त्रासदी की शुरुआत

RCB की IPL 2025 की जीत विराट कोहली और उनके फैंस के लिए किसी सपने के सच होने जैसी थी. 3 जून को ट्रॉफी जीतने के बाद, 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस के साथ जश्न का प्लान बनाया गया. हजारों लोग अपने हीरो विराट और RCB टीम को देखने के लिए उमड़ पड़े. लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि स्थिति बेकाबू हो गई. खबरों के मुताबिक, पुलिस ने RCB मैनेजमेंट, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) और राज्य सरकार को जश्न को रविवार (8 जून) तक टालने की सलाह दी थी, ताकि भीड़ को बेहतर तरीके से संभाला जा सके. लेकिन इस सलाह को नजरअंदाज किया गया.

जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिससे 11 लोगों की दुखद मौत हो गई. इस हादसे ने न सिर्फ बेंगलुरु, बल्कि पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. लोग जवाब मांगने लगे और गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा.

हीरो से विलेन तक

हादसे के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली को निशाना बनाया गया. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि कोहली और RCB ने पुलिस की सलाह को अनदेखा किया, जिससे यह त्रासदी हुई. एक्स पर #ArrestKohli ट्रेंड करने लगा. कुछ यूजर्स ने तो यह भी दावा किया कि कोहली हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे और लंदन भाग रहे हैं. गुस्से और अफवाहों का माहौल ऐसा बन गया कि विराट एक दिन में हीरो से विलेन बन गए.

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की. RCB मैनेजमेंट के निकहिल सोसले, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA के सुनील मैथ्यू और KSCA के दो टिकट काउंटर कर्मचारियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. इतना ही नहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद और तीन अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया.

यह भी पढ़ें: Trump की तबाही का स्क्रिप्ट लिख रहे हैं Musk! क्या बनाने जा रहे हैं ‘राजनीतिक पार्टी’, ‘एपस्टीन रिपोर्ट’ के बाद फोड़ा एक और ‘बम’

राहुल गांधी का पुराना ट्वीट

इस पूरे विवाद के बीच, राहुल गांधी का 2021 का एक ट्वीट फिर से वायरल हो गया. उस समय, 2021 T20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार हार के बाद विराट कोहली और उनकी टीम को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. खासकर, मोहम्मद शमी को उनकी धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया था. तब कोहली ने शमी का समर्थन करते हुए ट्रोल्स को “बेकार और कायर” कहा था. इस बयान के बाद कोहली और उनके परिवार को भी भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी.

उसी दौरान राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, “प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इन्हें माफ कर दो. अपनी टीम को बचाओ.” यह ट्वीट अब 2025 में फिर से सामने आया, जब कोहली एक बार फिर सोशल मीडिया पर निशाने पर थे. कोहली के समर्थकों ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए उनके लिए समर्थन जुटाना शुरू किया.

भगदड़ में कैसे बचें?

इस त्रासदी ने एक बार फिर बड़े आयोजनों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के सवाल उठाए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि भगदड़ जैसी स्थिति में कुछ सावधानियां जानलेवा हालात से बचा सकती हैं. एक विशेषज्ञ ने “बॉक्सर पोज़” अपनाने की सलाह दी, जिसमें दोनों हाथों को छाती के पास रखकर फेफड़ों और दिल को दबाव से बचाया जा सकता है. अगर कोई गिर जाए, तो उसे तुरंत “C” आकार में लेटकर सिर को हाथों से ढक लेना चाहिए. यह पोज़ शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को चोट से बचाता है.


पिछले साल जुलाई 2024 में उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग के दौरान भी ऐसी ही भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी. इन हादसों से साफ है कि बड़े आयोजनों में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन कितना जरूरी है. सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई गई कि कोहली हादसे के बाद लंदन भाग गए. हालांकि, विश्वसनीय स्रोतों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

ज़रूर पढ़ें