राहुल गांधी ने जिस सीट पर लगाया था ‘वोट चोरी’ का आरोप, वहां कांग्रेस कार्यकर्ता ने दर्ज कराई FIR

Congress File Complaint On Vote Chori: राहुल गांधी ने जिस महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने का दावा किया था. अब वहां के कांग्रेस कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है.
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Congress Complaint Vote Chori: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी वोट चोरी के आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं. तीन महीने पहले भी उन्होंने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी का आरोप लगाया था. अब कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले महादेवपुरा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में फर्जी तरीके से नाम जोड़ने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जालसाजी और विश्वासघात के आरोपों पर जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 129 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

कांग्रेस कार्यकर्ता वाई विनोदा ने 19 नवंबर को यह शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि वोट चोरी के लगाए गए आरोपों से बहुत दुख हुआ है कि महादेवपुरा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में अज्ञात अधिकारियों और निजी व्यक्तियों द्वारा फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े गए. उन्होंने दावा किया कि ऐसा महादेवपुरा क्षेत्र के चुनावी फैसले में हेरफेर करने के लिए किया गया था.

निष्पक्ष जांच करने की उठाई मांग

शिकायत पत्र में बताया कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महादेवपुरा क्षेत्र में बड़ी संख्या में फर्जी वोटरों के नाम जोड़ गए थे. बड़ी संख्या में फर्जी मतदाताओं का नाम जुड़ना राजनीतिक दल और अधिकारियों की बिना सांठगांठ के संभव नहीं है. इसकी निष्पक्ष जांच की जाए. महादेवपुरा वही विधानसभा क्षेत्र है, जहां राहुल गांधी ने 1 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने का दावा किया था.

ये भी पढ़ेंः यूपी में अवैध घुसपैठियों पर सख्ती, हर जिले में बनेगा डिटेंशन सेंटर, सीएम योगी ने दिए निर्देश

शिकायत के अगले दिन ही बनीं ब्लॉक अध्यक्ष

बता दें, कांग्रेस कार्यकर्ता वाई विनोदा ने जब वोट चोरी की शिकायत दर्ज कराई, तो उसके एक दिन बाद ही उसे महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र के मराठाहल्ली का कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया गया. यह एफआईआर दर्ज रहेगी या नहीं, यह साफ नहीं हो पाया है. क्योंकि वोटर लिस्ट के संबंध में केवल चुनाव आयोग के अधिकारी ही शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें