राज ठाकरे के ‘रसमलाई’ वाले बयान पर भड़के अन्नामलाई, बोले- आ रहा मुंबई, हिम्मत है तो काटिए मेरे पैर

Raj Thackeray V/S K Annamalai: भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने धमकी मिलने पर कहा, "आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे मुझे धमकाने वाले कौन होते हैं? मुझे किसान का बेटा होने पर गर्व है.
Raj Thackeray V/S K Annamalai

राज ठाकरे और के. अन्नामलाई

Raj Thackeray V/S K Annamalai: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने भाजपा नेता के. अन्नामलाई को धमकियां दी थीं, जिसके बाद अन्नामलाई ने पलटवार करते हुए कहा कि हम मुंबई जरूर आएंगे. अगर उनमें हिम्मत है तो पैर काटकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे मुझे धमकाने वाले कौन होते हैं? हम ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. अन्नामलाई पर राज ठाकरे ने ‘रसमलाई’ वाला तंज कसा था और उनके समर्थकों ने मुंबई आने पर पैर काटने की धमकी दी थी.

क्या बोले अन्नामलाई?

  • के. अन्नामलाई ने धमकी मिलने पर कहा, “आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे मुझे धमकाने वाले कौन होते हैं? मुझे किसान का बेटा होने पर गर्व है. उन्होंने सिर्फ मुझे गाली देने के लिए सभाएं आयोजित की हैं. मुझे नहीं पता कि मैं इतना महत्वपूर्ण हो गया हूं या नहीं. कुछ लोगों ने लिखा है कि अगर मैं मुंबई आया तो वे मेरे पैर काट देंगे. मैं मुंबई आऊंगा – मेरे पैर काटने की कोशिश करो.”
  • “अगर मैं ऐसी धमकियों से डरता तो अपने गांव में ही रहता. अगर मैं कहूं कि कामराज भारत के महानतम नेताओं में से एक हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि वे अब तमिल नहीं रहे? अगर मैं कहूं कि मुंबई विश्व स्तरीय शहर है, तो क्या इसका मतलब यह है कि इसे महाराष्ट्रियों ने नहीं बनाया? ये लोग सरासर अज्ञानी हैं.”

राज ठाकरे ने कहा?

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने के. अन्नामलाई पर तंज कसा था. उन्होंने अन्नामलाई का मजाक उड़ाते हुए रसमलाई शब्द का उपयोग किया. इसके बाद उनके समर्थक भी पीछे नहीं रहे. समर्थकों ने तो धमकी देते हुए कहा कि अगर अन्नामलाई मुंबई आते हैं तो उनके पैर काट दिए जाएंगे. इसके बाद अन्नामलाई ने नाराजगी जताते हुए प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ेंः मंत्री नितेश राणे के बंगले के बाहर अमेरिकी नागरिक ने क्यों रखा था बैग? जांच में हुआ खुलासा

अडानी पर भी साधा निशाना

बता दें, राज ठाकरे सिर्फ अन्नामलाई पर ही बात नहीं की. इसके अलावा ठाकरे ने एक नक्शा दिखाते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के 10 साल के राज में केवल बिजनेसमैन गौतम अडानी ही अमीर हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर ठाकरे परिवार और अडानी की फोटो वायरल होने लगी. भाजपा का कहना है कि एक तरफ ठाकरे परिवार अडानी से मिलता है और दूसरी तरफ उन्हीं पर आरोप लगाता है.

ज़रूर पढ़ें