लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी VB-G RAM G बिल पास, आधी रात प्रोटेस्ट पर बैठे विपक्षी सांसद, किया वॉकआउट
राज्यसभा में VB-G RAM G बिल 2025 पास होने पर विपक्ष ने धरना दिया.
VB-G RAM G Bill 2025: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025 पास हो गया है. मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. पहले इस योजना के तहत सालाना 100 दिन की रोजगार गारंटी थी, जिसे अब बढ़ाकर 125 कर दिया गया है. बिल पास होने के विरोध में विपक्ष आधी रात को ही संसद परिसर में प्रदर्शन पर बैठ गए और विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.
विपक्ष के सांसदों ने राज्यसभा में इस बिल का विरोध करते हुए जोरदार हंगामा किया. इस दौरान बिल को सेलेक्ट कमिटी को भेजने की मांग की और सदन से वॉकआउट कर दिया. बिल को लेकर बुधवार को लोकसभा में 14 घंटे तक चर्चा हुई थी. जहां विपक्ष के सवालों का जवाब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया. गुरुवार को लोकसभा में यह बिल को पास कर दिया गया. लोकसभा में भी भारी हंगामा देखने को मिला था. अब लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी बिल पास हो गया है.
#WATCH | Delhi | Opposition MPs sit on a protest against the VB- G RAM G Bill 2025, which has been passed in both Houses of the Parliament. pic.twitter.com/R9EzaivQiz
— ANI (@ANI) December 18, 2025
अपडेट किया जा रहा है…