“ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सो रहे थे एयरफोर्स के जवान”, BJP विधायक पठानिया का शर्मनाक बयान, सेना के शौर्य पर उठाए सवाल

पठानिया के इस बयान ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. लोग इसे वायुसेना और भारतीय सेना का अपमान बता रहे हैं. कई पूर्व सैनिकों और आम लोगों ने विधायक से माफी मांगने की मांग की है. एक यूजर ने लिखा, "जो जवान देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, उन्हें नालायक कहना शर्मनाक है."
Ranveer Singh Pathania On Operation Sindoor

बीजेपी विधायक रणवीर सिंह पठानिया का विवादित बयान

Ranveer Singh Pathania On Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से बीजेपी विधायक रणवीर सिंह पठानिया ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने पूरे देश में हंगामा मचा दिया है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय वायुसेना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान हमारे जवान सो रहे थे और उनकी ‘नालायकी’ की वजह से ऐसा हुआ. इस बयान ने न सिर्फ सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, बल्कि बीजेपी को भी मुश्किल में डाल दिया है.

बयान से भड़का विवाद

पठानिया का यह बयान तब आया, जब वे उधमपुर में वायुसेना के एक नोटिस के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए थे. वायुसेना ने उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए दुकानों और मकानों को हटाने का नोटिस जारी किया था. स्थानीय लोगों के समर्थन में उतरे पठानिया ने कहा, “जब उधमपुर में एयरपोर्ट बना, तब लोगों ने बिना मुआवजे के जमीन दी. अब उन्हें ही हटाने की धमकी दी जा रही है और ऑपरेशन सिंदूर में तो ये जवान सो रहे थे, ये इनकी नालायकी है.”

सेना का अपमान

विधायक पठानिया के इस बयान ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. लोग इसे वायुसेना और भारतीय सेना का अपमान बता रहे हैं. कई पूर्व सैनिकों और आम लोगों ने विधायक से माफी मांगने की मांग की है. एक यूजर ने लिखा, “जो जवान देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, उन्हें नालायक कहना शर्मनाक है.” विपक्षी दलों ने भी बीजेपी से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चित्रकूट में ली राम मंत्र की दीक्षा, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने दक्षिणा में मांगा ‘PoK’

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?

पिछले महीने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने नापाक हरकत करते हुए धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके जवाब में भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस ऑपरेशन को सेना की वीरता और सटीक रणनीति के लिए सराहा गया. ऐसे में पठानिया का बयान और भी चौंकाने वाला है.

फिलहाल, बीजेपी ने इस बयान पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है. लेकिन जानकारों का कहना है कि यह बयान पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

ज़रूर पढ़ें