RBI Repo Rate Cut: RBI ने दी बड़ी राहत, सस्ती होगी EMI, 5 साल बाद घटाया रेपो रेट
संजय मल्होत्रा, आरबीआई गवर्नर
RBI Repo Rate Cut: फाइनेंसियल ईयर शुरू होने से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है. RBI ने ब्याज दरों को अब 6.50% से घटाकर 6.25% कर दिया है. RBI के इस फैसले से अब लोन लेना सस्ता हो गया है. इसके साथ ही अब EMI भी सस्ती हो जाएगी.
EMI होगी सस्ती
शुक्रवार सुबह हुई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक में लिए फैसलों का RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी यानी MPC ने रेपो रेट में एक चौथाई फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है. RBI का रेपो रेट 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो जाएगा. इसके बाद बैंकों के लिए होमलोन, कारलोन, एजुकेशन लोन, कॉरपोरेट लोन से लेकर पर्सनल लोन के ब्याज दरों में कटौती करने का रास्ता अब साफ हो गया है.
एक साल में 2.5% बढ़ा रेपो रेट
आपको बता दें कि 5 साल बाद रेपो रेट में कटौती की गई है. इससे पहले मई 2020 में कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लगा था जब RBI ने ब्याज दरों को घटाने का फैसला लिया था. RBI ने मई 2020 में आखिरी बार रेपो रेट में 0.40% की कटौती की थी और इसे 4% कर दिया था. इसके बाद मई 2022 में RBI ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ था. 1 साल में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 2.50% की बढ़ोतरी की और इसे 4.0% में बढ़ा कर 6.5% तक कर दिया था.
6.7% GDP ग्रोथ रेट का अनुमान
RBI ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए देश की विकास दर 6.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रियल GDP ग्रोथ 6.75%, अप्रैल-जून 2025 तिमाही 6.7%, जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में 7% रहने का अनुमान है. वहीं अक्टूबर-दिसंबर 2025 और जनवरी-मार्च 2026 तिमाही में इसके 6.5-6.5% रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: Sonu Sood की बढ़ी मुश्किलें, लुधियाना कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानें पूरा मामला
कितना होगा खुदरा महंगाई दर?
इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4.2 फीसदी महंगाई दर का लक्ष्य रखा गया है. RBI गवर्नर ने कहा, जब से महंगाई दर का टोलरेंस बैंड फिक्स किया गया है औसत महंगाई दर लक्ष्य के मुताबिक रहा है. खुदरा महंगाई दर ज्यादातर समय कम रहा है. केवल कुछ मौकों पर ही खुदरा महंगाई दर RBI के टोलरेंस बैंड के ऊपर रहा है.