Sonu Sood की बढ़ी मुश्किलें, लुधियाना कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानें पूरा मामला

Sonu Sood: सोनू सूद के खिलाफ पंजाब के कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.10 लाख के फ्रॉड केस में एक्टर को कई बार समन भेजे गए थे, लेकिन सोनू सूद गवाही के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे. जिसके बाद पंजाब के लुधियाना कोर्ट ने एक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.
Sonu Sood, Bollywood Actor

लुधियाना कोर्ट ने एक्टर सोनू सूद के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक्टर के खिलाफ पंजाब (Punjab) के कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. फ्रॉड केस में एक्टर को कई बार समन भेजे गए थे, लेकिन सोनू सूद गवाही के लिए कोर्ट नहीं पहुंचे. जिसके बाद पंजाब के लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court) ने एक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.

क्या है पूरा मामला?

लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने कोर्ट में दायर एक मामले के संबंध में सोनू सूद को समन जारी किया गया था. जिसमें मोहित शुक्ला नाम के व्यक्ति पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था. वकील राजेश खन्ना ने आरोप लगाया है कि मोहित शुक्ला ने उन्हें नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया था.

इस मामले में एक्टर सोनू सूद को गवाही देनी थी. जिसे लेकर कई बार सामान भेजा गया, लेकिन उन्होंने उन पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने एक्टर के खिलाफ वारंट जारी किया है. वारंट मुंबई के अंधेरी पश्चिम में ओशिवारा पुलिस स्टेशन को भेजा गया है. जिसमें एक्टर को गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है.

मजिस्ट्रेट ने आदेश में क्या कहा?

कोर्ट के आदेश में मजिस्ट्रेट कहा है- “सोनू सूद को समन या वॉरंट की तामील विधिवत की गई है, लेकिन वह कोर्ट आने में विफल रहे हैं (समन या वारंट की तामील से बचने के उद्देश्य से फरार हो गए हैं और बाहर निकल गए हैं). आपको सोनू सूद को गिरफ्तार करने और कोर्ट के समक्ष पेश करने का आदेश दिया जाता है. आपको इस वारंट को 10-02-2025 को या उससे पहले एक पृष्ठांकन के साथ वापस करने का निर्देश दिया जाता है, जिसमें यह प्रमाणित किया गया हो कि यह किस दिन और किस तरह से निष्पादित किया गया है, या क्यों निष्पादित नहीं किया गया है.”

यह भी पढ़ें: Weather Update: मैदानी राज्यों में बढ़ी ठंड, दिल्ली-NCR समेत उत्तरी राज्यों में हल्के कोहरे का अलर्ट, जानिए आपके राज्य का हाल

बताया जा रहा है कि जिस कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज है, उसके सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर थे. फिलहाल इस मामले में सोनू सूद या फिर उनकी टीम की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

बता दें कि हाल ही में सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ रिलीज हुई थी. जिसमें वह एक्शन करते नजर आए थे. लुधियान कोर्ट में दायर फ्रॉड मामले में अब अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी.

ज़रूर पढ़ें