रील बनाने वाले शादाब जकाती मुश्किलों में फंसे, अश्लीलता का आरोप, यूपी पुलिस से हुई शिकायत
मुश्किलों में फंसे रील बनाने वाले शादाब जकाती
Shadab Jakati: 10 रुपए वाला बिस्किट कितने का है जी… रील से फेमस हुए शादाब जकाती कानूनी शिकंजे पर फंस गए हैं. शदाब ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उनके साथ एक बच्ची और दो महिलाएं भी शामिल रहीं. वीडियो को लेकर मेरठ एसएसपी से शिकायत की गई है, जिसमें शादाब पर अश्लीलता करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. फिलहाल, शादाब की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
मेरठ के रहने वाले शादाब जकाती ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें पूछा 10 रुपए वाला बिस्किट कितने का है जी… फिर क्या यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि सोशल मीडिया पर इस रील की बहार आ गई. इस पर बड़े-बड़े क्रिकेटरों से लेकर बॉलीवुड के स्टारों ने भी वीडियो बनाई थी. शादाब वीडियो के बाद से ही सुर्खियों पर आए थे. लेकिन अभी हाल ही में बनाया गया उनका वीडियो मुश्किलों में डाल दिया है.
"10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 27, 2025
Reel बनाकर फेमस हुए मेरठ के शादाब जकाती के खिलाफ UP पुलिस में शिकायत हुई है।
आरोप है कि इस Video में अश्लीलता की गई है और बच्ची को इसका हिस्सा बनाया है। pic.twitter.com/YMqgaKrL3i
DGP से लेकर CM तक से की गई शिकायत
इस वीडियो को लेकर राहुल ठाकुर नाम के एक व्यक्ति ने आपत्ति जताई है. राहुल का कहना है कि इस वीडियो के माध्यम से अश्लीलता फैलाई जा रही है. शादाब जकाती ने वीडियो में नाबालिग बच्ची को भी साथ लिया है, जो सही नहीं है. इसको लेकर एसएसपी मेरठ, यूपी डीजीपी से लेकर महिला आयोग और सीएम तक से शिकायत की गई है. इसके साथ ही राहुल ने शादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः सोनागाछी में सबसे बड़ी चुनौती बना SIR, फैमिली हिस्ट्री कैसे पता लगाएंगी रेड लाइट की लड़कियां?
इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स
शादाब जकाती रील से ही फेमस हुए थे, उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वर्तमान में 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. पिछले कई महीनों तक शादाब का कंटेंट ट्रेंड पर बना रहा. रील के बाद शादाब का दुबई से भी बुलावा मिला था, जिसके बाद उन्होंने दुबई का भी भ्रमण किया और वहां भी ’10 रुपए का बिस्किट कितने का है जी’ पर रील बनाई. फिलहाल, अभी मुकदमा दर्ज हुआ है या नहीं. अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.