‘शादी-ब्याह करना उनका निजी मसला’, तेजप्रताप के समर्थन में बोले RJD सांसद सुधाकर सिंह- 2 शादियां हमारी परंपरा
राजद सांसद सुधाकर सिंह-तेज प्रताप यादव
Tej Pratap Yadav: एक तरफ जहां तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के प्यार और शादी की खबरों से लालू परिवार में उथल-पुथल मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस खबर से बिहार की सियासत को ताव देने का का किया है. तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के नाम पर पूरा RJD और लालू परिवार ने चुप्पी साधी है. मगर इसी बीच जगदानंद के बेटे सुधाकर सिंह तेज प्रताप के समर्थन में खड़े हो गए हैं.
जगदानंद सिंह के बेटे RJD सांसद सुधाकर सिंह ने तेजप्रताप यादव के कथित दूसरी शादी के विवाद पर उनका बचाव किया है. उन्होंने कहा- ‘शादी-ब्याह करना तेजप्रताप का निजी मामला है और इसे अपराध या अनैतिक नहीं माना जा सकता.’ सुधाकर ने हिंदू परंपराओं का हवाला देते हुए कहा कि पहले दो या तीन शादियों का चलन आम था. उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान का उदाहरण दिया, जिनकी दो शादियां हुईं थी.
लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव के समर्थन में RJD सांसद सुधाकर सिंह ने दिया बयान. बोले, "हिंदुओं में दो शादियों का चलन पहले से मौजूद है…"#Bihar #BiharNews #LaluYadav #TejPratapYadav #SudhakarSingh pic.twitter.com/u2re4fDyUq
— Vistaar News (@VistaarNews) June 2, 2025
तेजप्रताप का निष्कासन
तेजप्रताप यादव की अनुष्का यादव के साथ कथित शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. तेजप्रताप ने शुरू में दावा किया था कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ था और ये खबरें फर्जी हैं. हालांकि, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.
ऐश्वर्या राय का तलाक मामला
तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ उनका तलाक का मामला पटना सिविल कोर्ट में चल रहा है, जिसकी अगली सुनवाई 21 जून 2025 को होगी. ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर परिवार को तेजप्रताप और अनुष्का के रिश्ते की जानकारी थी, तो उनकी शादी क्यों कराई गई. इस विवाद ने RJD के भीतर और बिहार की राजनीति में तनाव को बढ़ा दिया है.
सुधाकर सिंह का लोहिया सिद्धांत
सुधाकर सिंह ने राम मनोहर लोहिया की सप्त क्रांति का जिक्र करते हुए कहा- ‘जब तक रिश्तों में बलात्कार या धोखा शामिल न हो, उन्हें वैध माना जाता है. उन्होंने कहा कि अगर तेजप्रताप दूसरी शादी की घोषणा करते हैं, तो इसमें कोई अनैतिकता नहीं है. लालू प्रसाद यादव से एक पिता के रूप में अपने बेटे के फैसले को स्वीकार करने की अपील करता हूं.’
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के One8 Commune पब पर बेंगलुरु पुलिस की कार्रवाई, FIR दर्ज, लगे गंभीर आरोप
बिहार की सियासत में हलचल
इस मुद्दे ने बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है, खासकर विधानसभा चुनाव से पहले. जेडीयू ने इसे राजनीतिक ड्रामा करार दिया है, जबकि पप्पू यादव और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नेताओं ने तेजप्रताप का समर्थन किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और चिराग पासवान ने इसे निजी मामला बताकर परिवार के भीतर सुलझाने की सलाह दी है.
जनता की प्रतिक्रिया
हसनपुर की जनता ने इस मुद्दे पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक नौटंकी करार दिया, तो कुछ ने तेजप्रताप की कार्यशैली पर सवाल उठाए. इस विवाद ने RJD के वोट बैंक और तेजप्रताप की छवि पर असर डालने की संभावना जताई जा रही है.