दिखने लगा टकराव! ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ नारा लगाते RJD समर्थकों ने तेज प्रताप को खदेड़ा
तेज प्रताप यादव को चुनावी प्रचार के दौरान RJD समर्थकों ने खदेड़ा.
Bihar Election 2025: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी के लिए महनार विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए गए थे, जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. यह विरोध किसी और ने नहीं बल्कि उनके पिता की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के समर्थकों ने की. इस दौरान भीड़ ने लालटेन छाप जिंदाबाद और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.
भीड़ ने इस दौरान तेज प्रताप यादव के काफिले पर पथराव भी कर दिया. तेज प्रताप की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के महनार विधानसभा सीट से उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने बताया कि आरजेडी के गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने इस घटना का जिम्मेदार आरजेडी प्रत्याशी रविंद्र सिंह को बताया.
क्या है मामला?
दरअसल, तेज प्रताप यादव महनार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार के लिए जनसभा करने पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित ही कर रहे थे कि इस दौरान काफी संख्या में पहुंचे आरजेडी समर्थकों ने उनके सामने जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इतना ही नहीं कुछ देर बाद तेज प्रताप को वहां से खदेड़ कर भगा दिया. हालांकि तेज प्रताप यादव जनसभा के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे लेकिन समय अधिक हो जाने की वजह से वह वापस लौट गया. जिसकी वजह से उन्हें सड़क मार्ग से ही महुआ के लिए निकलना पड़ा.
प्रशासन से मांगी सुरक्षा
इस घटना के बाद जय सिंह राठौर ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. आरजेडी को घेरते हुए कहा कि जीत नहीं होगी तो इसी तरीके से हमला करवाएंगे. क्या जंगलराज स्थापित करना चाहते हैं? जनता सब जान चुकी है. इतना ही नहीं उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी रविंद्र पर 15-16 करोड़ रुपए में टिकट खरीदने का आरोप लगाया है.