यूपी विधानसभा चुनाव 2027 गठबंधन में लड़ेगी समाजवादी पार्टी? अखिलेश यादव ने बताया क्या है प्लान
अखिलेश यादव, ( सपा प्रमुख )
Akhilesh Yadav 2027 Plan: समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 में गठबंधन के साथ लड़ेगी या अकेले, इसके लेकर अखिलेश यादव ने एक बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने योगी सरकार को लेकर गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी पर बात की और कहा कि यूपी की जनता अब बदलाव चाहती है. वहीं अखिलेश यादव ने एसआईआर, मुर्शिदाबाद बाबरी मस्जिद, कप सिरप और इंडिगो विवाद पर भी बात की.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव हम इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेंगे. भाजपा ने देश की क्या हालत कर दी है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पार हो गया है. जनता अब बदलाव करना चाह रही है.
इंडिगो विवाद पर बोले अखिलेश यादव
हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस का विवाद जोरों पर चल रहा है. इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिगो वालों से सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड लिए थे. इसलिए उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. यह सब सरकार की मिली-भगत से हो रहा है. इंडिगो की ओर से लगातार कई फ्लाइट्स रद्द की गई हैं, जिसकी वजह से हजारों यात्रियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
एसआईआर पर क्या कहा?
एसआईआर को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट बढ़ें और ज्यादा वोट पड़े, लेकिन BJP प्रशासन के साथ मिलकर लोगों के वोट काट रही है. साजिश के तहत बड़े पैमाने पर वोट काटें जा रहे हैं. SIR को सिंपल बनाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इसमें आधार कॉर्ड को शामिल करना चाहिए था. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब सभी चीजों में आधार को शामिल किया गया है तो SIR में क्यों नहीं?
कफ सिरप मामले पर बोले अखिलेश यादव
कफ सिरप मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों पर शिकंजा कसा है. इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया के साथ आगे बढ़ रही है. उन्होंने बनारस का कफ सिरप ना लेने की सलाह दी है. सरकार से सवाल करते हुए बोले कि पता नहीं इनका बुलडोजर उस अपराधी पर क्यों नहीं चल रहा है? इसका जो माफिया है वह भाजपाई है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ेंः VISA को लेकर अमेरिकी सरकार सख्त, बदले कई नियम, अब इनको नहीं मिलेगा प्रवेश, भारतीयों पर क्या होगा असर?
संविधान से साथ आगे बढ़ना चाहिएः अखिलेश
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं और आने वाले चुनाव में भी वही मुख्यमंत्री बनेंगी. भाजपा राजनीति में धर्म लेकर आ रही है. इसलिए ऐसा हो रहा है. सभी को संविधान के साथ आगे बढ़ना चाहिए.