‘नीतीश कुमार ही होंगे CM, हमारे यहां कोई वेकेंसी नहीं’, सम्राट चौधरी ने ‘अगर-मगर’ की अटकलों पर लगाया विराम
सम्राट चौधरी
Bihar Election 2025: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. हालांकि सीएम फेस को लेकर अभी तक एनडीए गठबंधन द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सम्राट चौधरी भाजपा के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने कहा कि अगर अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए सत्ता में वापसी करता है, तो नीतीश कुमार ही हमारे सीएम होंगे.
हमारे यहां कोई वैकेंसी नहींः सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने यह बात द इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कही. जब उनसे पूछा गया कि महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है. एनडीए का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार सीएम हैं और आगे भी बने रहेंगे. इसमें कोई दो राय नहीं है. यह तो चर्चा का विषय ही नहीं है.
अगर एनडीए सत्ता में वापस आती है, तो भाजपा नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. विपक्ष के इस सवालों को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 29 साल से भाजपा के साथ हैं. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार, दोनों को सीएम बनाने में भाजपा की अहम भूमिका रही है. लालू 6 महीने में बदल गए, लेकिन नीतीश हमारे साथ रहे. उनके खिलाफ कुछ क्यों होना चाहिए?
चुनाव से पहले घोषणा करना सभी दलों का अधिकार
तेजस्वी ने 1.4 करोड़ जीविका कार्यकर्ताओं को 5 लाख रुपये का बीमा कवर देने और ‘माई बहन मान योजना’ की घोषणा की है. क्या इससे एनडीए के महिला मतदाताओं को अपने पाले में कर सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले घोषणाएं करना सभी राजनीतिक दलों का अधिकार है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत, हमने अब तक 1.41 करोड़ भावी महिला उद्यमियों में से प्रत्येक को 10,000 रुपये दिए हैं. अब उन्हें आगे की सहायता प्राप्त करने के लिए व्यावसायिक योजना के साथ आना होगा, न कि अनुदान या ऋण के साथ, जो 2-2 लाख रुपये का होगा.
ये भी पढ़ें: ‘तेजस्वी CM बने तो वक्फ कानून को खत्म कर देंगे’, RJD नेता कारी शोएब का खुले मंच से ऐलान, गरमाई सियासत
तेजस्वी ने हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, इससे क्या फायदा होगा? पिछले चुनाव में भी तेजस्वी ने यही वादा किया था, जिसकी वजह से महागठबंधन सत्ता में पहुंची थी. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है 2020 के चुनावों में, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए में शामिल नहीं होने से हमारे वोट विभाजित गए थे. लेकिन इस ऐसा नहीं है वो हमारे साथ हैं.
20 साल में 11 प्रतिशत से 2 प्रतिशत पहुंची पलायन दर
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के प्रभाव को लेकर कहा कि पार्टियां आती-जाती रहती हैं. AIMIM, BSP और अब जन सुराज पार्टी बिहार में चुनाव लड़ रही हैं. मैं पलायन की बातों को कोई नई बात नहीं मानता. क्योंकि पलायन पिछले 20 साल में 11 प्रतिशत से घटकर अब केवल 2 प्रतिशत ही बचा है.
बता दें, पिछले कुछ दिनों से जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर लगातार सम्राट चौधरी की डिग्री को लेकर सवाल उठा रहे हैं, कई बार तो उन्होंने वकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सम्राट चौधरी को घेरने का प्रयास किया. इस पर जवाब देते हुए कहा कि चूंकि मैं कुछ कारणों से अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाया, लेकिन मैंने उसकी जगह पर कामराज विश्वविद्यालय से पीएफसी या प्री-फाउंडेशन कोर्स किया. मैंने 2008-2010 के बीच 12वीं कक्षा के समकक्ष यह कोर्स किया और 2011 में इसका परिणाम आया. इसके अलावा मुझे 2019 में (‘कैलिफ़ोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी’ से) मानद डी.लिट. की उपाधि भी दी गई, जो किसी से छुपाने जैसी कोई बात ही नहीं है.