Defender और Porsche Car में घूम रहे सतुआ बाबा, लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भड़के मौनी बाबा
सतुआ बाबा और मौनी बाबा
Satua Baba: महाकुंभ प्रयागराज मेले में शामिल होने के लिए देशभर से श्रद्धालु आते हैं. इस दौरान कई ऐसे लोग होते हैं, जिनकी तरफ सबका ध्यान खींचा चला जाता है और वे स्टार बन जाते हैं. पिछले साल भी महाकुंभ के दौरान कई लोगों को पहचान मिली. इस बार के लघु कुंभ में सबसे चर्चित और सुर्खियों में हैं सतुआ बाबा, जो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग उनकी लाइफस्टाइल पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं कि क्या कोई संत ऐसी दिखावे भरी जिंदगी जी सकता है. इसी बीच मौनी बाबा की भी एंट्री हो गई है.
सोशल मीडिया पर सतुआ बाबा को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इसको लेकर मौनी बाबा ने भी सतुआ बाबा का बिना नाम लिए सवाल खड़े किए हैं. मौनी बाबा ने कहा कि संत समाज का असली स्वरूप त्याग, सेवा, तपस्या और संस्कार है, न कि भव्यता, वैभव और दिखावा. संतों को कभी आभूषण, महंगी गाड़िया और आलीशान शिविर का दिखावा नहीं करना चाहिए. यह गंगा का पवित्र तीर्थ है और महाराज भारद्वाज की तपस्थली भी है. अगर संत समाज ऐसे दिखावा करेगा तो स्वाभाविक रूप से समाज सवाल उठाएगा ही, इन सवालों को भी सुनना हमारी जिम्मेदारी है.
त्याग और तपस्या करने वालों को नहीं मानते साधु
- मौनी बाबा ने कहा कि आज समाज भी उन संतों को ज्यादा महत्व देता है, जिनके पास दंभ, धन और सत्ता होती है. आज के समय में उनको साधु माना ही नहीं जाता है, जो त्याग और तपस्या करते हैं. आज जिनको शासन, सत्ता और प्रशासन महत्व देते हैं. बस उन्हीं की पहचान है.
- अब वो साधु नहीं रह गए तो धुनि पर रहते हों, रेती पर लोटते हों. अब के समय में साधु वो है, जो चौराहों पर जाम लगाए, धरना प्रदर्शन करें, गाली गलौज करें, नेतागिरी करें और नेताओं के साथ मेल-जोल बढ़ाए. समाज केवल उन्हीं लोगों को साधु माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः शुरुआती रुझानों में ही शिवसेना ने मानी हार? BMC चुनाव में वोटों की गिनती के बीच संजय राउत ने EC पर उठाए सवाल
भव्य पंडाल बटोर रहा सुर्खियां
बता दें, माघ मेले में सतुआ बाबा की लाइफस्टाइल और उनका भव्य पंडाल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. उनके पंडाल में कई सेलिब्रिटी पहुंच चुके हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सतुआ बाबा के साथ फोटो खिंचवाई थी. एक दिन उनके भोजन के लिए डीएम ने रोटी बनाईं, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुईं. सतुआ बाबा का लगातार एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियों पर देखा जाना चर्चा का विषय बना है.