विजय शाह के खिलाफ HC के आदेश पर SC की रोक नहीं, कहा- मंत्री ऐसी भाषा कैसे बोल रहे? कल होगी सुनवाई
File Photo
Supreme Court On Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर पर रोक नहीं लगाई है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. मामले में कल सुनवाई की जाएगी. कोर्ट ने मंत्री विजय शाह के वकील से कहा- आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? हम इस मामले की आज सुनवाई नहीं करेंगे. आप हाईकोर्ट को बता दीजिए कि हम इस मामले में कल सुनवाई करेंगे. मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विजय शाह पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था.
विजय शाह पर इंदौर में FIR दर्ज
मध्य प्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई है. यह FIR कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान के मामले में एमपी हाई कोर्ट (MP High Court) की सख्ती के बाद की गई है. मंत्री शाह के बयान को लेकर MP हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तुरंत FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि विजय शर्मा ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ गटर की भाषा का इस्तेमाल किया है.
मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान
11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा में MP सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा को संबोधित किया था. इस सभा को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए.
मंत्री विजय शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था- ‘जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’
देश भर में हुआ विरोध
11 मई को दिए गए इस बयान के बाद 12 मई 2025 को मंत्री विजय शाह चर्चाओं में आ गए. भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ देश भर में लोगों का गुस्सा फूटा. विपक्षी दलों ने सड़कों पर उतरकर विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की भी मांग हुई.