राहुल गांधी से क्यों नाराज हैं शशि थरूर? 10 प्वाइंट्स में समझिए
राहुल गांधी से क्यों नाराज हैं शशि थरूर?
Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर को लेकर काफी समय से चर्चा है कि वे आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. हालांकि कई दफा देखा गया कि कांग्रेस आलाकमान की बैठक से उन्होंने दूरी बनाए रखी. अब एक बार फिर केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी ने मीटिंग बुलाई है, जिसमें शशि थरूर शामिल नहीं होगे.
सूत्रों की मानें तो शशि थरूर उचित सम्मान न मिलने की वजह से नाराज हो गए हैं. खासतौर पर शशि थरूर की नाराजगी राहुल गांधी से चल रही है. शायद यही वजह है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होने जा रही बैठक से दूर रहने का फैसला किया. इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे. फिलहाल अभी तक इस मामले को लेकर शशि थरूर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. यहां जानते हैं कि शशि थरूर कब-कब मीटिंग से दूर रहे हैं और किन वजहों से सुर्खियों पर रहे हैं.
CWC की मीटिंग में गए थे
ऐसा नहीं है कि शशि थरूर सिर्फ शुक्रवार, 23 जनवरी को केरल विधानसभा चुनाव की होने वाली तैयारियों को लेकर बैठक में शामिल नहीं होंगे. इससे पहले भी उन्होंने कई मीटिंग से दूरी बनाए रखी. हालांकि कुछ समय पहले सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल हुए थे.
शशि थरूर मीटिंग में शामिल होने के लिए लेट हो गए थे, तो भागते नजर आए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब उस मीटिंग के बाद एक बार फिर उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. जब केरल में ही रहने के बावजूद शशि थरूर मीटिंग में शामिल नहीं होंगे.
PM मोदी की कर चुके हैं तारीफ
शशि थरूर अपने बयानबाजी की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. कई बार वे मोदी सरकारी की तारीफ करते नजर आए हैं. मोदी सरकारी की तारीफ करने के बाद कांग्रेस पार्टी के ही नेता उदित राज और जयराम नरेश ने उन पर निशाना साधा था.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश गए थे थरूर
पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शशि थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ की थी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब संसदीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजा गया तो कांग्रेस की ओर से शशि थरूर का चयन किया गया. इस दौरान भी कांग्रेसियों ने उन पर सवाल उठाए थे.
आपातकाल की आलोचना
शशि थरूर ने कई मौकों पर इंदिरा गांधी के शासनकाल में देश में लगाए गए आपातकाल की आलोचना की है, जिसका हवाला देकर बीजेपी ने गांधी परिवार पर निशाना साधा था.
गौतम गंभीर के साथ शेयर की थी तस्वीर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पिछले कुछ महीनों पहले गौतम गंभीर के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की, जो कांग्रेस नेताओं को नागवार गुजरा.
कई बार कर चुके बयानबाजी
शशि थरूर को कई बार निजी बयानबाजी करते सुना गया है, जो पार्टी लाइन से बाहर रही और इसको लेकर पवन खेड़ा से लेकर कई नेताओं ने उन पर निशाना साधा, लेकिन उन्होंने अपनी बयानबाजी को कम नहीं किया.
3 बार लगातार मीटिंग से बनाई थी दूरी
- बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस आलाकमान ने जब एसआईआर को लेकर मीटिंग बुलाई, तो शशि थरूर गायब रहे. इस दौरान उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बताया था.
- शीतकालीन सत्र जब शुरू हो रहा था, तो उसके एक दिन पहले ही कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रणनीति बनाने के लिए एक बैठक बुलाई, जिसमें शशि थरूर को भी शामिल होना था लेकिन उन्होंने अपनी मां का जन्मदिन होने का बहाना बनाया और नहीं शामिल हुए.
- इसके अलावा राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए. कारण बताया कि उद्योग संगठन पिक्की से जुड़े कार्यक्रम के लिए कोलकाता में होने की वजह से नहीं पहुंच पाया था.
खड़गे को निमंत्रण नहीं, भोज में शामिल रहे थरूर
पिछले महीने 5 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति भारतीय दौरे पर थे. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और ब्लादिमीर पुतिन के साथ राजकीय रात्रि भोज में शशि थरूर शामिल हुए थे. जबकि इस भोज में मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण भी नहीं मिला था.
ये भी पढ़ेंः ट्रंप को खुश करने के चक्कर में शहबाज ने कर दी बड़ी गलती! पाकिस्तान में ‘बोर्ड ऑफ पीस’ पर मचा बवाल
मोदी की सभा में पहुंचे
एक बार शशि थरूर कांग्रेस बैठक में नहीं शामिल हुए, लेकिन अगले ही दिन वे पीएम मोदी की सभा में शामिल हुए और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर काफी तारीफ की थी.
केरल की बैठक से दूरी
अब एक बार फिर केरल चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक से कांग्रेस सांसद ने दूरी बनाई है. चर्चा है कि राहुल गांधी के एक कार्यक्रम के दौरान शशि थरूर मौजूद थे, तो उनका नाम ही नहीं लिया गया, जिसकी वजह से वह नाराज हो गए. फिलहाल, इन अटकलों पर अभी तक थरूर के बयान की प्रतीक्षा है.