खटपट की अटकलों के बीच राहुल गांधी और खड़गे से मिले शशि थरूर, जानिए क्या बोले

Shashi Tharoor News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से गुरुवार को संसद परिसर के खड़गे कक्ष में मुलाकात की.
Shashi Tharoor Meet Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात.

Shashi Tharoor Meet Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर को लेकर काफी समय से अटकलों का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया पर लोग शशि थरूर को पार्टी से नाराज बता रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कई बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दूरी बनाए रखी. कई बार ऐसा हुआ कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने बैठक बुलाई, इसके बावजूद भी वो बैठक में शामिल नहीं हुए. अब शशि थरूर ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात की है. शशि थरूर ने मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी है. शशि थरूर ने मुलाकात कर अपने खिलाफ चल रही अटकलों पर विराम लगाने का प्रयास किया और कहा कि हम पार्टी के साथ पूरी तरह से संतुष्ट हैं.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से गुरुवार को संसद परिसर के खड़गे कक्ष में मुलाकात की. शशि थरूर की इस मुलाकात ने पार्टी के खिलाफ चल रही नाराजगी और मदभेद को खारिज कर दिया. शशि थरूर ने खुद ही मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ कई मुद्दों पर अच्छी और सकारात्मक बातचीत हुई. हम देश सेवा के लिए एक ही सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं.”

उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहींः शशि थरूर

शशि थरूर से जब मीडिया ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान केरल के मुख्यमंत्री के बारे में बात हुई, तो उन्होंने साफ कहा, “नहीं, इस बारे में कभी बात नहीं हुई. मुझे किसी भी चीज के लिए उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. अभी, मैं पहले से ही सांसद हूं और तिरुवनंतपुरम के मेरे वोटर्स का मुझ पर भरोसा है. मुझे संसद में उनके हितों का ध्यान रखना है, यही मेरा काम है.”

शशि थरूर ने साफ कहा, “मेरी पार्टी के 2 नेताओं, नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हमारी बातचीत हुई. हमारी बहुत अच्छी, रचनात्मक, सकारात्मक बातचीत हुई. सब ठीक है और हम सब एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मैं और क्या कह सकता हूं? मैंने हमेशा पार्टी के लिए प्रचार किया है, मैंने कहां प्रचार नहीं किया है? “

विधानसभा चुनाव की तैयारी की बैठक से बनाई थी दूरी

अभी हाल ही पिछले कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी कोच्चि के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें शशि थरूर को नजरअंदाज करने की चर्चा रही है. सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल गईं कि थरूर को राहुल गांधी ने नजरअंदाज कर दिया और शशि थरूर अपने प्रदेश के कई नेताओं से नाराज हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने केरल विधानसभा चुनाव को लेकर एक मीटिंग बुलाई, जिसमें शशि थरूर अनुपस्थित रहे. जिसके बाद यह अफवाह और तेजी से चलने लगी.

ये भी पढ़ेंः आर्थिक सर्वे संसद में हुआ पेश, जानिए सोना-चांदी को लेकर इसमें क्या है? AI का भी जिक्र

कई बार मीटिंग में रहे अनुपस्थित

बता दें, इसके पहले भी शशि थरूर लगातार तीन मीटिंग में अनुपस्थित रहे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीएम मोदी की तारीफ की. शशि थरूर पार्टी लाइन से हटकर अपने निजी बयानों को लेकर कई बार सुर्खियों पर रहे हैं. लेकिन इस मुलाकात ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. शशि थरूर ने साफ कहा कि मैं किसी भी पद का उम्मीदवार नहीं हूं. मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं और पार्टी के लिए लगातार प्रचार करता रहूंगा.

ज़रूर पढ़ें