‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी…’, राहुल की रैली में लगे विवादित नारे, भाजपा बोली- कांग्रेस में कई मणिशंकर अय्यर

Rahul Gandhi Rally Sparks Controversy: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर नया विवाद खड़ा कर दिया.
Rahul Gandhi Rally Sparks Controversy

राहुल गांधी की रैली में लगे विवादित नारे

Rahul Gandhi Rally Sparks Controversy: दिल्ली के रामलीला मैदान पर आज कांग्रेस की महारैली है. इस दौरान कुछ लोगों ने विवादित नारे लगाए, जिसको लेकर अब नया विवाद शुरू हो गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया है. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस में एक नहीं कई मणिशंकर अय्यर हैं.

राधिका खेड़ा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आज कांग्रेस ने स्वयं अपने राजनीतिक पतन की घोषणा दिल्ली के राम लीला मैदान से कर दी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली का ऑफिशियल नारा दिया है “मोदी तेरी कब्र खुदेगी. यह विरोध नहीं, ये राहुल गांधी द्वारा देश के लोकतंत्र, संविधान और सभ्यता पर थूकने की मानसिकता है.”

कांग्रेस पार्टी देश की जनता के खिलाफ: BJP प्रवक्ता

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “इस रैली में, महिला विंग की सदस्यों और पदाधिकारियों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी, तेरी कब्र खोदेगी’ के नारे लगाए. इससे पहले, जब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसी तरह के नारे लगाए थे, तो देश की जनता ने जवाब में ‘मोदी, तेरा कमाल खिलेगा’ कहा था. कांग्रेस कार्यकर्ता यह भी भविष्यवाणी कर रहे हैं कि जिस तरह अन्य देशों में लोग सड़कों पर उतरे और लोकतंत्र को अस्थिर करने की कोशिश की, वैसा ही कुछ भारत में भी हो सकता है. रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा आयोजित ‘खुशपथीय बचाओ रैली’ में केवल एक ही बात समान है. कांग्रेस पार्टी देश की जनता के खिलाफ है. कांग्रेस पार्टी का असली उद्देश्य देश में अस्थिरता पैदा करना है.”

PM मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग

PM पर विवादित नारे को लेकर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “रामलीला मैदान में राम विरोधी कांग्रेस पार्टी की हताशा से भरी और घुसपैठियों का समर्थन करने वाली रैली में, आदत से प्रेरित और हताशा से लबालब भरी हुई, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक बार फिर अपशब्दों का प्रयोग किया गया. वीडियो सामने आए हैं जिनमें उनके कार्यकर्ता नारे लगाते, प्रधानमंत्री मोदी की मौत की कामना करते और उनकी कब्र खोदने की बात करते दिख रहे हैं. इससे पता चलता है कि मुस्लिम लीग-माओवादी एजेंडे पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी एक राजनीतिक दल से अराजकता के मंच में बदलती जा रही है.”

ज़रूर पढ़ें