‘नीयत खराब नहीं, सास का दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ…’, भागने वाले दामाद ने पुलिस के सामने बताई सच्चाई

Uttar Pradesh: होने वाले दामाद के साथ भागी सास अनीता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बेटी की शादी तय हो गई थी. शादी को लेकर मेरी दामाद से बात होने लगी. मेरी बेटी और मेरे पति को इससे आपत्ति होने लगी थी.
Aligarh News

अलीगढ़ में भागने वाले दामाद और सास को पुलिस ने पकड़ा

Uttar Pradesh: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक खबर आई थी कि सास अपने होने वाले दमाद के साथ भाग गई. इस खबर में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे थे. कभी दामाद का अपने होने वाले ससुर को धमकी देना तो कभी जीजा के साथ भी सास का चक्कर बताना. अब इस मामले में नया और बड़ा अपडेट ये है कि पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है. दोनों ने पुलिस के सामने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई है.

भागने का आईडिया पति ने दिया- सास

होने वाले दामाद के साथ भागी सास अनीता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बेटी की शादी तय हो गई थी. शादी को लेकर मेरी दामाद से बात होने लगी. मेरी बेटी और मेरे पति को इससे आपत्ति होने लगी थी. पति ने ही मुझे होने वाले दामाद के साथ भागने का आईडिया दिया था. वो मुझे गालियां देते हुए मुझसे कहते थे कि तू अपने दामाद के साथ भाग जा, तो मैं भाग गई.

सिर्फ 1500 रुपये में घर चलाती थी

अनीता देवी ने पुलिस के सामने बताया कि उसके पति जितेंद्र उसको केवल महिने के 1500 रुपये खर्च के लिए देते थे. जिसका हिसाब वह रोज लेते थे. अगर किसी दिन ज्यादा पैसे खर्च हो जाते थे तो वो मुझे मारते थे. मैं उनसे बहुत परेशान हो चुकी थी. शादी के इतने साल तो मैं उसके साथ रह ली लेकिन अब नहीं रह सकती. अब मेरी सहने की क्षमता खत्म हो गई है.

दामाद से कैसे बढ़ी नजदीकियां

अनीता देवी ने बताया कि बेटी की शादी तय होने के बाद शादी की तैयारियों को लेकर दामाद से उसकी बात होने लगी. इसके बाद जब उसके पति और बेटी को पता चला और वो मुझे ताना मारने लगे. इसके बाद मैंने एक फोन दामाद को दिया, जिससे मैं और वो घंटों बातें करते थे. राहुल का कहना था जब मैं इनके घर जाता था तो ये बहुत परेशान रहती थीं. जब मैंने परेशानी की वजह पूछी तो इन्होंने अपनी कहानी बताई. इसके बाद हम दोनों ने भागने के फैसला किया. इसमें मेरे दो दोस्तों ने मेरी मदद की और हमे कासगंज रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: ‘द गोलकोंडा ब्लू’ की जिनेवा में होगी नीलामी, कीमत 430 करोड़ रुपये आंकी गई, इंदौर के होलकर राजघराने से है खास कनेक्शन

‘मेरी नीयत खराब नहीं थी…’

राहुल ने पुलिस को बताया- ‘मेरी कोई नीयत नहीं खराब है बस मुझे इनका दुख नहीं देखा गया. इनका पति शराब पीकर इनको मारता-पीटता था. घर वाले टार्चर करते थे. इन्होंने मुझसे कहा कि मैं यहां अगर रहूंगी तो मर जाऊंगी. इसलिए मैं इनको लेकर भाग गया.’

ज़रूर पढ़ें