2027 में किसे टिकट मिलेगा किसे नहीं? अखिलेश यादव ने बताया, जानें क्या होगा क्राइटेरिया

Akhilesh Yadav Candidate Selection New Rules: अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए कहा कि अपने वोटर बचाने के लिए जो भी प्रयास करने पड़े, उसे करें. ताकि किसी प्रकार की समस्या अपने लोगों को न हो.
Akhilesh Yadav announces SP ticket criteria for 2027 election new candidate selection rules

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

SP Candidate Selection New Rules: यूपी में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी से तैयारियों पर जुट गए हैं. उन्होंने इस बार टिकट के लिए एक अनोखा मानक तय किया है. इसके लिए सभी उम्मीदवारों को टास्क भी दिए जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि एसआईआर के दौरान जिस विधानसभा में जिसकी लापरवाही की वजह से वोटरों का नाम कटेगा, उसे टिकट नहीं दिया जाएगा. यानी टिकट उसे दिया जाएगा, जो एसआईआर के दौरान जमीन पर उतरकर वोटरों की मदद करेगा.

समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि सभी लोग गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करें और एसआईआर गणना पत्र भरवाने में उनकी मदद करें. ताकि किसी भी कीमत पर सपा समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट से न कटे. माना जा रहा है कि सपा प्रमुख ने यह फैसला महागठबंधन की करारी हार को देखते हुए लिया है. इसको लेकर सपा प्रमुख अपने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकें आयोजित कर रहे हैं.

कोर वोटरों को बचाने का प्रयास

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए कहा कि अपने वोटर बचाने के लिए जो भी प्रयास करने पड़े, उसे करें. ताकि किसी प्रकार की समस्या अपने लोगों को न हो. सपा ने अपने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर केके श्रीवास्तव को बतौर विशेषज्ञ एसआईआर गणना पत्र भरवाने के लिए लगाया है. केके लगातार सभी सपा जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं और उन्हें अच्छे से बता रहे हैं कि कैसे आपको गणना पत्रक भरवा है, ताकि अपने कोर वोटरों को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः ‘सरकार Air और वॉटर प्यूरीफायर से तुरंत हटाए GST’, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल ने की मांग

टिकट की चाहत वालों को दिया टास्क

दरअसल, काफी समय से सपा प्रमुख के पास शिकायतें आ रही थी कि एसआईआर गणना पत्रक भरने में बाधा आ रही हैं. सपा ने इसको लेकर निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की और सभी जिलों में रोजाना फीडबैक भी लिए. सबसे खास तो यह है कि जो भी कार्यकर्ता सांसद, विधायक का टिकट लेना चाह रहा है, उसे सपा प्रमुख ने एसआईआर गणना पत्रक भरवाने के लिए लोगों को जागरुक करना का टास्क दे दिया है. साथ ही इसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है ताकि पता चल सके, किसने कितनी मेहनत की है.

ज़रूर पढ़ें