अखिलेश के सांसद ने भगवान राम को बताया ‘समाजवादी’, बोले- सपा के संपर्क में हैं केशव प्रसाद मौर्य
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह
UP Politics: समाजवादी पार्टी के चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह के बयान ने सियासी हलचल को बढ़ा दिया है. उन्होंने भगवान राम को समाजवादी बताया और कहा कि उन्होंने पीडीए के लोगों की मदद ली थी. भाजपा को लेकर कहा कि इन लोगों ने चुगली करके माता सीता को वनवास कराया था. वीरेंद्र सिंह के बयान को लेकर भाजपा नेता हमलावर हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसी बयानों की वजह से वो चुनाव नहीं जीत पाए. फिलहाल, इस बयान के बाद सपा और भाजपा आमने-सामने आ गई है.
क्या बोले सपा सांसद वीरेंद्र सिंह?
- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “अगर वो (भगवान राम) राजा राम होते तो राजाओं की मदद लेते, क्योंकि उनके ससुर राजा जनक थे, उनके पिता राजा दशरथ चक्रवर्ती राजा थे, उनके ननिहाल और तमाम ऐसे स्थानों के उदाहरण हैं, जो चक्रवर्ती राजा थे. उन्होंने बड़े लोगों और राजाओं को समर्थन नहीं लिया, उन्होंने वनवासियों से समर्थन लिया, वो विचारों से समाजवादी थे. उन्होंने भिलनी के बेर खाना पसंद किया.”
- उन्होंने आगे कहा, “वो (भगवान राम) झोपड़ी में रहना पसंद किए. निषाद समाज का समर्थन लिया, तो जो ऐसे लोगों को सम्मान देता है. उन्हें मित्र बनाता है तो वो समाजवादी नहीं है तो क्या है? भारतीय जनता पार्टी जिस राम की समर्थक है , वो राजा राम अयोध्या में पुन: लौटकर आए और राजा के रूप में विराजमान हुए और उनसे इन्हीं लोगों (भाजपा) ने गलतियां कराईं. माता सीता को वनवास भिजवाया. यही भारतीय जनता पार्टी जैसे लोग चुगली की थी, हम लोग राजा राम के समर्थक है वो राजा राम जो वनवासी थे और समाजवादी विचारों के थे. इसलिए हम उनका नाम लेते हैं.”
ये भी पढ़ेंः पूर्व नौसेना प्रमुख को साबित करनी होगी ‘पहचान’, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, क्या बोले अरुण प्रकाश?
चंदौली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 12, 2026
➡सपा BLA सम्मान समारोह में बयानबाजी
➡सांसद वीरेंद्र सिंह ने दिया विवादित बयान
➡सांसद वीरेंद्र ने श्रीराम को बताया समाजवादी
➡वनवास में आदिवासी-दलितों से सहयोग- वीरेंद्र
➡‘आदिवासी-दलितों का सहयोग समाजवाद की मिसाल’
➡केशव प्रसाद मौर्य खुद सपा के संपर्क में हैं
➡छोटेलाल… pic.twitter.com/D8Drcx1QUS
केशव प्रसाद मौर्य पर क्या बोले सांसद?
इसके अलावा जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोल रहे हैं कि सपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं तो सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वो अपने इसी बयानों की वजह से चुनाव नहीं जीत पाए और उनको फिर से वहीं से चुनाव लड़ना है. वो (केशव प्रसाद मौर्य) खुद सिराथू में सपा के संपर्क में हैं, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके लिए निर्णय लेंगे कि केशव मौर्या को पार्टी में लेना है या नहीं. कहां से जीतेंगे वो, जहां से लड़ेंगे पीडीए का साथी वहां से हराएगा उन्हें.