सपा और AIMIM के बीच यूपी चुनाव 2027 के लिए नहीं होगा गठबंधन, शिवपाल ने ओवैसी को दे दिया झटका
शिवपाल यादव ने AIMIM को दिया बड़ा झटका
SP AIMIM Alliance: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने गठबंधन को लेकर भी बातचीत शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को असदुद्दीन ओवेसी की जरूरत नहीं है. जब भी समाजवादी पार्टी सत्ता में आई है, वह अपने दम पर आई है और आगे भी अपने दम पर ही सत्ता में आएगी.
दरअसल, पिछले कुछ समय से अपवाहें उड़ रही थी कि समाजवादी पार्टी AIMIM से गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. जिसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि समाजवादी पार्टी को AIMIM की कोई जरूरत नहीं है. यानी वह किसी भी प्रकार से गठबंधन करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने गठबंधन की चर्चा को बेबुनियाद बताया.
Lucknow, Uttar Pradesh: Samajwadi Party National General Secretary Shivpal Singh Yadav says, "Whenever the Samajwadi Party has come to power, it has come on its own, and will come to power again on its own" pic.twitter.com/X8UTXzlrRh
— IANS (@ians_india) January 22, 2026
सपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव?
- आज गुरुवार को लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “जब भी समाजवादी पार्टी सत्ता में आई है, वह अपने दम पर आई है और आगे भी अपने दम पर ही सत्ता में आएगी.”
- बता दें, हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके बाद बीएमसी चुनाव में भी 10 वार्डों पर जीत दर्ज की है. यानी AIMIM का प्रदर्शन ठीक-ठाक है, लेकिन इसी बीच एक और सवाल पैदा होता है कि आखिर इतने जनाधार के बाद भी कोई दल AIMIM से गठबंधन क्यों नहीं करना चाहता.
ये भी पढ़ेंः 26 जनवरी से पहले हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, दिल्ली पुलिस ने जारी किए रेहान समेत 6 आतंकियों के पोस्टर
आरजेडी की हार से लिया सबक
बिहार में आरजेडी की करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए सभी वैकल्पिक विचार किए जा रहे हैं. इसी बीच सपा के सांसद ने एक बयान दिया था, जिसमें कहा कि भाजपा को हराने के लिए जो भी दल एकसाथ आना चाहते हैं, आ जाएं. इस बयान के बाद लगा कि सपा AIMIM के साथ चुनाव लड़ेगी लेकिन आज शिवपाल यादव ने स्पष्ट कर दिया कि वे AIMIM के साथ नहीं आएंगे.