दुलारचंद यादव की हत्या, फिर अनंत सिंह की गिरफ्तारी…अब इस IPS को मोकामा की कमान, जानें कौन हैं अपराजित लोहान?
IPS अपराजित लोहान
Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान हुई दुलारचंद यादव की हत्या ने मोकामा सीट को सुर्खियों में ला दिया. इस सीट पर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के दिग्गजों की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि हत्या के बाद मुख्य आरोपी बाहुबली अनंत सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन फिर भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग समेत कई थानों के इनचार्ज को हटा दिया है. अब नए ग्रामीण एसपी बनाए गए हैं 2020 के युवा आईपीएस अधिकारी अपराजित लोहान. अपराजित लोहान की पहचान तेजतर्रार अधिकारी के रूप में है. ऐसे में आखिर कौन हैं युवा आईपीएस अपराजित लोहान, ये जानना जरूरी है.
2020 बैच के IPS अधिकारी हैं अपराजित लोहान
अपराजित लोहान 2020 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं, जो हिसार के रहने वाले हैं. उन्होंने बिहार कैडर चुना था. पढ़ाई की बात की जाए तो उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से 2014 से 2018 तक केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की भी तैयारी शुरू की. अपराजित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स भी हैं. शादी डॉक्टर रूबल सिहाग से हुई है.
ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव: पहले चरण की 121 सीटों पर आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर, 18 जिलों में होगी वोटिंग
VIP गाड़ियों का चालान काटकर सुर्खियों में आए
अपराजित पटना ग्रामीण एसपी से पहले पटना के ही ट्रैफिक एसपी पर पदस्त थे. इनकी पहचान एक तेजतर्रार अधिकारियों में है. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई बार खुद ही सड़कों पर उतर गए और कई नेताओं के VIP गाड़ियों का भी चालान कटवाया. नो पार्किंग पर खड़ी गाड़ियों का भी चालान कटवाकर उनको किनारे कराया. जिसके बाद वह सुर्खियों में आए थे.
क्यों बदले गए थे ग्रामीण एसपी?
दरअसल, 30 अक्टूबर 2025 को मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसके बाद दुलाचंद यादव नाम के एक बुजुर्ग की हत्या हो गई. हत्या के बाद मोकामा से जदयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसको देखते हुए ग्रामीण एसपी को हटाकर तेजतर्रार एसपी अपराजित लोहान को नियुक्त किया गया है.