बालाकोट स्टाइक में स्पाइस-1000 बम ने उड़ाए थे पाकिस्तान के होश, इजरायल से फिर उसी की बड़ी खेप मंगा रहा भारत

SPICE-1000: स्पाइस-1000 खरीदने का फैसला ऑपरेशनल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यह दुश्मनों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए जानी जाती है.
SPICE-1000 India Israel defense deal

स्पाइस-1000

India Israel Defense Deal: पाकिस्तान को एक बार फिर डर सताने लगा है क्योंकि बालाकोट एयरस्ट्राइक में जिस बम ने तबाही मचाई दी. भारत की रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने इसे खरीदने की मंजूरी दे दी है. यह इजरायल की कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम से लगभग 1000 स्पाइस-1000 प्रिसिजन-गाइडेड बम किट्स खरीदा जाएगा. अगर भारतीय वायु सेना इस हथियार को शामिल कर लेगा तो उसकी सैन्य क्षमता पहले की अपेक्षा और अधिक मजबूत हो जाएगी.

क्या है खासियत?

स्पाइस-1000 की कई खासियत है, जिसकी वजह से इसे खरीदा जा रहा है. यह राफेल कंपनी द्वारा बनाई जाती है, जो साधारण अनगाइडेड बमों को प्रिसिजन-गाइडेड मुनिशन्स में बदल देती है. स्पाइस-1000 मुख्य रूप से 500 किग्रा. वॉरहेड के लिए यह डिजाइन किया गया है. अगर इसके रेंज की बात करें तो 100 से 125 किमी. की क्षमता है. यानी यह रिलीज पॉइंट से 125 किमी. की दूरी तक दुश्मनों पर हमला करने में माहिर है. इसका वजह 453 से 500 किलोग्राम के बीच रहता है. इसे सिस्टम की लंबाई और चौड़ाई के हिसाब से बनाया गया है.

इजरायल के खरीदे जा रहे स्पाइस-1000

स्पाइस-1000 खरीदने का फैसला ऑपरेशनल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यह दुश्मनों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए जानी जाती है. हालांकि कितनी संख्या में और कब डिलीवरी होगी. इसकी अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इजरायल इसे भारत को जल्द उपलब्ध करा देगा. इन्ही वजहों को देखते हुए डीएसी ने स्पाइस-1000 को खरीदने का फैसला किया. स्पाइस-1000 की क्षमता को पाकिस्तान देख चुका है. इस खबर के बाद एक बार फिर पाकिस्तान में खलबली मच सकती है.

ये भी पढ़ेंः ‘अगर मुसलमान बर्दाश्त न करें तो एक मिनट में दंगा…’, बांग्लादेशी खिलाड़ी विवाद में मौलाना रशीदी का भड़काऊ बयान

DRDO भी बना रहा ‘गौरव बम’

बता दें, DRDO भी इसके समकक्ष अपना ‘गौरव बम’ विकसित कर रहा है. लेकिन अभी इसमें समय लग जाएगा, इसलिए भारत ने जल्दी खरीदने के लिए विकल्प के तौर पर स्पाइस-1000 खरीदने का फैसला किया. इससे भारत और इजरायल के बीच रक्षा संबंध भी मजबूत होंगे, साथ ही चीन के साथ एलएसी पर तनाव की स्थिति वाले एरिया में ये हथियार लगाए जाएंगे. इससे भारत की सैन्य ताकतों को बढ़ावा मिलेगा और आतंकवादी अभियानों में मजबूती आएगी. यानी अब कहा जा सकता है कि स्पाइस-1000 जैसी उन्नति तकनीक की वजह से इंडियन एयरफोर्स विश्व स्तर की सेना बनेगी.

ज़रूर पढ़ें