पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्कूल बस पर आत्मघाती हमला, 4 बच्चों समेत 5 की मौत, 38 घायल

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में कराची-क्वेटा नेशनल हाईवे पर जीरो पॉइंट के पास एक स्कूल बस पर आत्मघाती बम हमला हुआ.
Attack on School bus

बलूचिस्तान में छात्रों को ले जा रही स्कूल बस पर हमला

Pakistan: बुधवार, 21 मई की सुबह पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान से बहुत बढ़ी खबर सामने आई है. बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में कराची-क्वेटा नेशनल हाईवे पर जीरो पॉइंट के पास एक स्कूल बस पर आत्मघाती बम हमला हुआ. इस हमले में 4 बच्चों और 1 अन्य व्यक्ति समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 38 से अधिक लोग घायल हैं. जिनमें कई बच्चे शामिल हैं.

सुसाइड कार बॉम्बर ने किया धमाका

इस आत्मघाती हमले को लेकर स्थानीय प्रशासन ने बताया कि विस्फोट तब हुआ जब बस, जिसमें करीब 40 छात्र सवार थे, एक सेना छावनी के स्कूल की ओर जा रही थी. खुजदार के डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल ने पुष्टि की है कि यह एक सुनियोजित आत्मघाती हमला था. इस हमले को अंजाम देने के लिए विस्फोटकों से लदी एक कार का इस्तेमाल किया गया है.

बख्शे नहीं जाएंगे हमलावर

इस धमाके में घायल बच्चों और लोगों को तुरंत नजदीकी संयुक्त सैन्य अस्पताल (CMH) में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा और कराची के अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘निर्दोष बच्चों के खिलाफ बर्बरता’ और ‘देश में अस्थिरता पैदा करने की साजिश’ करार दिया है. उन्होंने वादा किया कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का शक बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) पर है, जो पहले भी इस तरह के हमलों में शामिल रहा है.

यह भी पढ़ें: नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ 1.5 करोड़ का इनामी बसवराजू ढेर, बम बनाने और एंबुश का था एक्सपर्ट

बलूचिस्तान लंबे समय से अलगाववादी हिंसा और आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र रहा है. यह एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र में दूसरा बड़ा हमला है, जिसने वहां की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और जांच शुरू कर दी गई है.

ज़रूर पढ़ें