Sunetra Pawar Networth: बारामती से लेकर मुंबई तक जमीन, करोड़ों का सोना-चांदी, जानें कितनी अमीर हैं सुनेत्रा पवार?

Sunetra Pawar Networth: सुनेत्रा पवार अपने पति अजित पवार से काफी अमीर हैं. उनके पास लगभग 150 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
sunetra pawar net worth

कितनी अमीर हैं सुनेत्रा पवार?

Sunetra Pawar Networth: अजित पवार की विमान हादसे में मौत के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है. सुनेत्रा आज शाम करीब 6 बजे मुंबई राजभवन में शपथ ले सकती हैं. वह शपथ लेने के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं. सुनेत्रा वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. पति अजित पवार के निधन के बाद उन्हें उत्तराधिकारी के रूप में एनसीपी की विधायक दल का नेता और डिप्टी सीएम चुना गया है. सुनेत्रा के डिप्टी सीएम बनने के बाद राज्यसभा की सीट खाली हो जाएगी. चर्चा है कि यह सीट बड़े बेटे पार्थ पवार को दी जा सकती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर कितनी अमीर हैं सुनेत्रा पवार?

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं सुनेत्रा पवार?

लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार, सुनेत्रा पवार की नेटवर्थ अजित पवार से ज्यादा है. गाड़ियों की बात की जाए तो उनके पास कुल 3 ट्रैक्टर, टोयटा, टाटा और महिंद्रा कंपनी की कारें हैं. यानी उनके पास करोड़ों रुपए की गाड़िया हैं, जिनका उपयोग खेती बाड़ी और कहीं आने-जाने के लिए करती हैं. इसके अलावा उनके पास करीब 1.5 करोड़ रुपए की एलआईसी पॉलिसी है. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को करीब 12 करोड़ रुपए लोन भी दे रखा है, जिसमें आशाताई पवार, सुप्रिया सुले, अजित पवार, प्रतिभा पवार और जय पवार का नाम शामिल है.

बैंक में जमा हैं 6 करोड़ रुपए

सुनेत्रा पवार बैंकों में करोड़ों रुपए जमा की हैं. उनके खाते सरकारी, सहकारी और प्राइवेट बैंकों में है, जिसमें 6 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हैं. इसके अलावा उनके पास 66 लाख रुपए से ज्यादा के बॉन्ड्स हैं. उनके पास 3 लाख रुपए की नगदी भी है.

ये भी पढ़ेंः ‘NCP के दोनों गुटों का होना था विलय, अजित पवार की इच्छा…’, सुनेत्रा के शपथ लेने से पहले शरद पवार का बड़ा बयान

कितना है सोना-चांदी?

  • सुनेत्रा पवार के पास काफी मात्रा में सोना-चांदी है. उनके पास करीब 35 किलो चांदी के बर्तन हैं और 21.50 किलो की चांदी की मूर्तियां हैं.
  • सुनेत्रा के पास गिफ्ट मिले चांदी के सामान लगभग 20 किलोग्राम के हैं. जबकि उनके पास 1 किलोग्राम से ज्यादा का सोना है. डायमंड जूलरी भी है. यानी की उनके पास करोड़ों रुपए का सोना-चांदी है.

150 करोड़ रुपए से ज्यादा है संपत्ति

सुनेत्रा लगभग 150 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. उनके पास मुंबई, पुणे, बारामती समेत कई इलाकों में जमीनें हैं. जिनकी कीमत करोड़ों में है. इसमें खेती वाली जमीन, प्लॉट, आवासीय मकान और कमर्शियल बिल्डिंग शामिल हैं. उनकी कमाई का बड़ा जरिया जमीन और बिल्डिंग हैं.

ज़रूर पढ़ें