बिहार में महापर्व पर सियासी घमासान, तेज प्रताप ने पूछा- राहुल गांधी को छठ के बारे में कुछ पता है, कभी किए हैं?
तेज प्रताप यादव और राहुल गांधी
Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी महापर्व में जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि उनका छठ पूजा से कोई लेना देना नहीं है. उनके इस बयान के बाद एक ओर जहां भाजपा राहुल गांधी समेत महागठबंधन पर हमलावर है तो वहीं अब तेज प्रताप यादव ने भी पलटवार करते हुए सवाल किया कि राहुल गांधी को छठ के बारे में कुछ पता है, कभी किए हैं, कि बोल रहे हैं?
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव के साथ जनसभा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी को छठ पूजा से कोई लेना देना नहीं है, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर आप उन्हें स्टेज पर आकर डांस करने के लिए कहेंगे तो वे कर देंगे. मोदी वोट के लिए ड्रामा करते हैं.
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna | On Rahul Gandhi's Chhath Puja remark, Janshakti Janata Dal (JJD) Chief Tej Pratap Yadav says, "What does Rahul Gandhi ji know about Chhath? Has Rahul Gandhi observed Chhath? Does he know anything about it? What knowledge does a man who runs… pic.twitter.com/fXdEyPO4np
— ANI (@ANI) October 30, 2025
तेज प्रताप ने राहुल गांधी पर किया पलटवार
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर तेज प्रताप से जब एक रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी को छठ के बारे में कुछ पता है, कभी किए हैं? कि बोल रहे हैं. जो आदमी विदेश भाग जाता हो, उसे छठ पर्व क्या मालूम होगा?
ये भी पढ़ेंः दिखने लगा टकराव! ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ नारा लगाते RJD समर्थकों ने तेज प्रताप को खदेड़ा
RJD-कांग्रेस वालों को मिलेगी अपमान की सजाः पीएम मोदी
राहुल गांधी के बयान के बाद पीएम मोदी ने भी मुजफ्फरपुर से ही जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि RJD-कांग्रेस वाले जिस बेशर्मी से छठी मइया की पूजा को ड्रामा और नौटंकी बता रहे हैं, इसे बिहार के हमारे परिवारजन, विशेषकर हमारी माताएं-बहनें कभी भुला नहीं सकती हैं। इस अपमान के लिए वे उन्हें सजा देकर रहेंगी।