‘हम 10 से 15 सीटें जीत रहे…’ तेज प्रताप का बड़ा दावा, बोले- 14 नवंबर को पता चल जाएगा

Tej Pratap Seats Claim: तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की 10-15 सीटें जीतने का दावा किया है.
Tej Pratap Yadav speaking to media on winning 10-15 seats in Bihar Election 2025

तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

Tej Pratap Yadav News: लालू यादव के बड़े बेटे जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में 10-15 सीटें जीतने का दावा किया है. उन्होंने यह बात सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कही. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि सरकार किसकी बन रही है तो उन्होंने कहा कि देखते हैं क्या होता है? 14 नवंबर को पता चल जाएगा.

दरअसल, सोमवार को महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव से पत्रकारों ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम जीतेंगे और बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ दावा किया कि हमारी 10-15 सीटें आएंगी. इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि सीएम हाउस पर अधिकारियों को धमकाया जा रहा है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इसकी हमें जानकारी नहीं है, हम इस पर कैसे कुछ बताएं.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को लेकर जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा कि उनकी उम्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है कि उम्र गलत है. इस पर उन्होंने कहा कि उम्र गलत है तो सुधरवा लें. उसमें क्या दिक्कत है.

तेजस्वी ने लगाया था धमकी का आरोप

तेज प्रताप यादव के छोटे भाई और महागठबंधन दल के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार के अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हार की डर से गृह मंत्री अधिकारियों से मिलकर एवं फोन पर धमकी दे रहे हैं. इस पर तेज प्रताप ने कहा कि हमें नहीं मालूम, ये उन्हीं से पूछिए.

तेज प्रताप को मिली है Y श्रेणी की सुरक्षा

पूर्व मंत्री और महुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को हाल ही में केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. सुरक्षा मिलने के दौरान उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था. उन्होंने कहा कि मेरे दुश्‍मन मुझे मरवा सकते हैं. अब तो हर कोई दुश्मन ही नजर आता है. तेज प्रताप का बयान और उनका अंदाज हमेशा सुर्खियों में रहता है.

ज़रूर पढ़ें