‘लोग कुछ भी कह सकते हैं, सरकार बनी थोड़ी है’, तेजस्वी के CM पद की शपथ लेने वाले बयान पर तेज प्रताप का तंज
तेज प्रताप और तेजस्वी यादव
Tej Pratap vs Tejashwi Yadav: जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने छोटे भाई RJD नेता तेजस्वी यादव के सरकार बनाने वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार अभी बनी थोड़ी है, कहने तो लोग कुछ भी कह सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. ये बिल्कुल स्पष्ट है कि बिहार की जनता महागठबंधन की सरकार बनाने जा रही है.
#WATCH | पटना: जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "सरकार अभी बनी थोड़ी है, कहने तो लोग कुछ भी कह सकते हैं।" https://t.co/8ohrZFTJN0 pic.twitter.com/joK0AF3tJL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
तेज प्रताप ने पूछा- अभी सरकार बना नहीं है ना
तेजस्वी के इस बयान के बाद जब मीडियाकर्मियों ने तेज प्रताप से पूछा कि वो बोल रहे हैं कि हम 18 तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इस पर उन्होने जवाब देते हुए कहा कि अच्छा तो अभी सरकार बना नहीं है ना, कहने को तो लोग कुछ भी कह सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः घुसपैठियों को लेकर अमित शाह ने बताया ‘3D प्लान’, बोले- ये देश धर्मशाला नहीं
पहले भी कर चुके तेजस्वी पर बयानवाजी
बता दें, तेज प्रताप यादव हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाई है. अब वह जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले चुनावी मैदान में हैं. जिस सीट से वे पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, उसी सीट पर फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा था. तेज प्रताप पार्टी छोड़ने के बाद कई बार तेजस्वी पर इससे पहले भी टिप्पणी कर चुके हैं.