Bihar Election: सरकार बनने के 2 महीने बाद महिलाओं के खाते में 30 हजार, बिजली-MSP पर भी तेजस्वी यादव का बड़ा वादा

Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव ने बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग से 2 दिन पहले कई घोषणाएं की है.
Bihar Election Results 2025 Tejashwi Yadav loss Reason

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Tejashwi Big Promise Before Bihar Polls: बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है. महागठबंधन दल के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर वादों की झड़ी लगा दी. उन्होंने ‘माई बहन मान योजना’ से लेकर किसानों और सरकारी कर्मचारियों के लिए कई वादे किए. यहां जानें तेजस्वी के वादे.

70 किमी के दायरे में ही होगी पोस्टिंग

RJD नेता सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “हम पूरे बिहार में प्रचार कर रहे हैं. चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का यह आखिरी दिन है. लोग बदलाव के मूड में हैं. इस बार बिहार की जनता 20 साल से सत्ता में बैठी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. हमारे घोषणापत्र में उल्लेख किया गया है कि सरकारी कर्मचारी, चाहे वह पुलिस हो या स्वास्थ्यकर्मी या शिक्षक, उनका ट्रांसफर पोस्टिंग उनके होम कैडर के 70 किलोमीटर के दायरे में ही होगा।”

14 जनवरी को मिलेंगे 30000 रुपए

उन्होंने यह भी वादा किया कि सरकार बनने के बाद, मकर संक्रांति- 14 जनवरी को, ‘माई बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं के खातों में पूरे साल के लिए 30,000 रुपये जमा करेंगे.

किसानों के लिए बिजली फ्री

तेजस्वी ने किसानों को लेकर कहा “हमारी सरकार आएगी तो धान के MSP के अतिरिक्त 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा। गेहूं खरीद पर MSP के अतिरिक्त 400 रुपए प्रति क्विंटल बोनस का भुगतान किया जाएगा. किसानों के लिए बिजली बिल का काफी भार हो जाता है तो हम उनकी सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में दिलाएंगे।”

ज़रूर पढ़ें