दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, उमर ही चला रहा था धमाके वाली कार, DNA टेस्ट में हो गया कन्फर्म

Delhi Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट में कोई और नहीं बल्कि आतंकी डॉक्टर उमर ही था. जले हुए शव का DNA टेस्ट उमर के परिवार से मैच कर गया है.
Terrorist Umar was in the i-20 car involved in the Delhi car blast, DNA test reveals

दिल्ली कार ब्लास्ट में शामिल था आतंकी उमर

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण कार धमाके में जांच एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि कार में आतंकी उमर मौजूद था. जले हुए शव का DNA टेस्ट उमर के परिवार से मैच कर गया है. बुधवार देर रात डीएनए परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली पुलिस और एनआईए ने उसकी पहचान की पुष्टि की है. फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार धमाका करने वाला शख्स पुलवामा के संबूरा निवासी डॉ. उमर मोहम्मद नबी ही था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार i-20 कार चलाने वाला व्यक्ति खुद उमर था और विस्फोट के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मलबे से मिले अवशेषों का डीएनए उसकी मां से मिलान किया गया, जो मैच कर गया है. जांच एजेंसियों को शक है कि उसने बम बनाने के लिए इंटरनेट से जानकारी जुटाई गई होगी. वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि उसके कुछ साथियों की लगातार हो रही गिरफ्तारी के बाद वह भय और तनाव में था. जिसके बाद वह 10 नवंबर की शाम को बौखलाहट में खुद ही विस्फोट कर दिया. जिसमें उमर समेत कुल 12 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली धमाके का नया CCTV वीडियो आया सामने, देखें कैसे 10 सेकंड में बदल गया मंजर

परिवार को थी उमर के बारे में जानकारी

सूत्रों की माने तो उमर को लेकर परिवार को पहले से जानकारी थी कि वह कट्टरपंथी हो गया है, लेकिन उन्होंने यह जानकारी जांच एजेंसियों को भी नहीं दी. जानकारी के अनुसार आतंकी उमर का तुर्की के अंकारा में बैठे हैंडलर के साथ सेशन एप के जरिए लगातार संपर्क होता था. फिलहाल जांच एजेंसियां दिल्ली स्थिति तुर्किए दूतावास के संपर्क कर जानकारी जुटाने में लगी हैं.

धमाके से पहले मस्जिद गया था आतंकी उमर

बता दें, दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हैं. जिनका अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. इस घटना का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह धमाके से पहले मस्जिद जाते हुए दिखा था. वहां से 6:25 बजे निकला और कुछ ही मिनट बाद, शाम 6:52 बजे, सुभाष मार्ग पर लाल बत्ती के पास कार में जोरदार विस्फोट कर दिया, जिसमें आतंकी उमर समेत 12 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम सबूत जुटाने और वैज्ञानिक जांच करने में जुटी है.

ज़रूर पढ़ें