पाकिस्तान की हिरासत में BSF जवान, गर्भवती पत्नी बोली- बहुत टेंशन में हूं, मुझे बॉर्डर पर जाना है
BSF जवान पीके साहू और उनकी पत्नी रजनी.
BSF Jawan In Pakistan’s Custody: गलती से बॉर्डर पार करके पाकिस्तान पहुंचे BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जवान पीके साहू को पाकिस्तानी सेना ने अभी तक रिहा नहीं किया है. इसको लेकर जवान की गर्भवती पत्नी रजनी सोमवार को पश्चिम बंगाल के रिशरा से फिरोजपुर के लिए रवाना हुईं. रजनी ने बताया कि मुझे बहुत टेंशन है, मुझे भी बॉर्डर पर जाना है. मुझे अपने पति की वापसी को लेकर BSF के अधिकारियों से बात करनी है.
BSF की 182वीं बटालियन में तैनात थे पीके साहू
पश्चिम बंगाल के रिशरा के रहने वाले पीके साहू BSF की 182वीं बटालियन तैनात थे और पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान गलती से सरहद लांघ कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए. जिसके बाद पाकिस्तान की सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
BSF जवान की की पत्नी रजनी ने कहा कि वो अपने बेटे और रिश्तेदारों के साथ कोलकाता से चंडीगढ़ पहुंची हैं. यहां से वो भारत भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित फिरोजपुर जाएंगे. रजनी ने कहा कि वो पति की रिहाई के लिए बॉर्डर पर BSF के अधिकारियों से बात करेंगी.
गर्भवती होने के बावजूद बॉर्डर पर जाएंगी
BSF (सीमा सुरक्षा बल) के जवान पीके साहू की पत्नी रजनी गर्भवती हैं. इसके बावजूद वो कोलकाता से चंडीगढ़ पहुंची हैं. रजनी ने बताया कि वो यहां से बॉर्डर पर भी जाएंगी और अधिकारियों से बात करेंगी.
रजनी ने कहा, ‘मैं बता नहीं सकती कि मैं कितने तनाव में हूं, क्योंकि BSF अधिकारी मुझसे सिर्फ चिंता न करने को कह रहे हैं. कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है. मैं बहुत चिंतित हूं. इसलिए मैंने अपनी स्थिति के बावजूद यात्रा की योजना बनाई.’
इससे पहले रविवार को रजनी ने कहा था कि खबर सुनने के बाद से मैं चिंता में हूं. पांच दिन हो गए हैं और अभी भी उनकी वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. यदि बीएसएफ शिविर के अधिकारियों से उनकी पूछताछ संतोषजनक नहीं रही तो वह केंद्रीय गृह मंत्रालय और अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात के लिए फिरोजपुर से दिल्ली आएंगी.