कोलकाता गैंगरेप पर TMC में घमासान, बयान पर महुआ ने घेरा तो कल्याण बनर्जी बोले- हनीमून से आकर मुझसे भिड़ रही हैं
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी
Kolkata Gangrape Case: कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है. इस घटना पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी के विवादित बयान ने न केवल विपक्षी दलों बल्कि उनकी अपनी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा की तीखी आलोचना को भी जन्म दिया है. बनर्जी ने इस आलोचना का जवाब देते हुए मोइत्रा पर व्यक्तिगत हमला बोला, जिससे TMC के भीतर अंतर्कलह खुलकर सामने आ गई है.
कल्याण बनर्जी का विवादित बयान पीड़िता को दोषी ठहराने वाला और महिला विरोधी माना गया. टीएमसी ने अपने सांसद के इस बयान से किनारा कर लिया, इसे उनकी निजी राय बताया है.
महुआ मोइत्रा ने की निंदा
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बनर्जी और पार्टी के एक अन्य नेता मदन मित्रा के बयानों की निंदा की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘भारत में स्त्री विरोधी मानसिकता हर पार्टी में है, लेकिन TMC इसलिए अलग है, क्योंकि ममता बनर्जी ऐसे बयानों की निंदा करती हैं, चाहे वह कोई भी हो.’ मोइत्रा ने पार्टी के आधिकारिक बयान को टैग करते हुए बनर्जी और मित्रा पर तंज कसा, जिससे विवाद और गहरा गया.
Misogyny in India cuts across party lines. What differentiates @AITCofficial is that we condemn these disgusting comments no matter who makes them. https://t.co/2AQ59fQK4w
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 28, 2025
कल्याण बनर्जी का पलटवार
मोइत्रा की आलोचना से नाराज कल्याण बनर्जी ने व्यक्तिगत टिप्पणी की है. उन्होंने मोइत्रा पर कहा- ‘महुआ मोइत्रा हनीमून मनाकर वापस आईं और मुझसे झगड़ने लगीं. उन्होंने 40 साल की शादी तोड़कर 65 साल के व्यक्ति से शादी की, क्या वह महिला विरोधी नहीं हैं?’ बनर्जी ने मोइत्रा को ‘सबसे बड़ी महिला विरोधी’ करार दिया और उनकी निजी जिंदगी पर हमला बोला. जिसमें उनकी हालिया शादी और पूर्व बीजद सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ संबंधों का जिक्र किया. इस बयान ने TMC के भीतर तनाव को और बढ़ा दिया है.
कल्याण का विवादित बयान
कल्याण बनर्जी ने कोलकाता गैंगरेप मामले पर कहा था कि ‘अगर कोई लड़की गलत संगत में जाती है, तो इसका परिणाम तो होगा ही. पुलिस हर जगह तो नहीं रह सकती उन्होंने यह भी कहा, “अगर दोस्त ही दोस्त का रेप करे, तो पुलिस क्या कर सकती है?’ इस बयान की व्यापक आलोचना हो रही है. TMC ने इस बयान से किनारा किया है. वहीं, महुआ मोइत्रा ने बनर्जी के इस बयान की निंदा की है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बाद फिर पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने उगला कश्मीर पर जहर, आतंकवाद को बताया ‘संघर्ष’
The remarks made by MP Kalyan Banerjee and MLA Madan Mitra concerning the heinous crime at South Calcutta Law College were made in their personal capacities. The party unequivocally disassociates itself from their statements and strongly condemns the same. These views do not…
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) June 28, 2025
TMC का डैमेज कंट्रोल
टीएमसी ने कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा के बयानों से दूरी बनाते हुए कहा कि ये उनकी निजी राय हैं और पार्टी की सोच को प्रतिबिंबित नहीं करते. पार्टी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर बयान जारी कर कहा- ‘साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध के संबंध में कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा की टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत राय हैं.’ हालांकि, बनर्जी ने पार्टी के इस रुख से असहमति जताई और कहा कि वह अपराधियों को प्रोत्साहन देने वालों से खुद को दूर रखना चाहते हैं.’