संसद के अंदर TMC सांसद कीर्ति आजाद पी रहे थे ई-सिगरेट? बीजेपी ने शेयर किया Video

E-Cigarette Case: भाजपा नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि TMC के सांसद संसद के अंदर बैठकर ई-सिगरेट पी रहे थे.
Parliament E-Cigarette Case

बीजेपी का दावा टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने संसद में बैठकर पी थी ई-सिगरेट

Parliament E-Cigarette Case: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद के अंदर ई-सिगरेट पीने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कार्यवाही करने की मांग की थी. इस विवाद के बीच सोशल मीडिया पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि TMC के सांसद कीर्ति आजाद ही संसद के अंदर ई-सिगरेट पी रहे थे.

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, “भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद के अंदर टीएमसी सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाए थे, वह और कोई नहीं, कीर्ति आजाद ही हैं. उनके जैसे लोगों के लिए नियम और कानून का कोई महत्व नहीं है. सोचिए, सदन में हाथ में ई-सिगरेट छिपाकर रखना कितनी बड़ी गुस्ताखी है.”

उन्होंने आगे लिखा, “धूम्रपान भले ही गैरकानूनी न हो, लेकिन संसद में इसका इस्तेमाल करना सरासर अस्वीकार्य है. ममता बनर्जी को अपने सांसद के इस दुर्व्यवहार पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.”

अनुराग ठाकुर ने की थी शिकायत

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की है, जिसमें लिखा, लोकसभा जैसी पवित्र संस्था, जिसे भारतीय लोकतंत्र की सबसे पवित्र जगह कहा जाता है. यहां पर प्रतिबंधित पदार्थ और उपकरण किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है. इससे सदन की गरिमा को ठेस और कार्यवाही की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने कहा कि यह न केवल संसदीय अनुशासन को तोड़ता है, बल्कि देश के युवाओं के लिए गलत संदेश भी देता है. इस मामले पर कार्रवाई के लिए अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मांग की थी.

ज़रूर पढ़ें