यूपी में अवैध घुसपैठियों पर सख्ती, हर जिले में बनेगा डिटेंशन सेंटर, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Yogi Government Action: उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ योगी सरकार सख्त हो गई है. सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को तुरंत पहचान और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्‍यनाथ (फाइल फोटो)

Yogi Government Action: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान और कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि राज्य में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी किया है.

सीएम ने शनिवार (22 नवंबर) को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी जिलों में रहने वाले अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए. प्रदेश की कानून-व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द प्राथमिकता है, इसलिए ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

हर जिले में बनाए जाएंगे अस्थायी डिटेंशन सेंटर

सीएम योगी ने आदेश दिया है कि अवैध विदेशी नागरिकों को रखने के लिए प्रत्येक जिले में अस्थायी डिटेंशन सेंटर स्थापित किए जाएं. इन केंद्रों में ऐसे प्रवासियों को रखा जाएगा जिनकी नागरिकता और अन्य दस्तावेजों की जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद उन्हें उनके मूल देश भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः किसी को आया हार्ट अटैक, किसी ने की आत्महत्या… SIR प्रक्रिया में शामिल अब तक आठ BLO ने गंवाई जान

चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ने किया था ऐलान

योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी घुसपैठियों का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि अगर एनडीए सत्ता में वापस लौटता है तो अवैध घुसपैठियों को राज्य से बाहर कर दिया जाएगा. उनकी अवैध संपत्ति भी गरीबों को दी जाएगी. योगी के इस दावे का पीएम मोदी और गृह मंत्री ने भी समर्थन किया था. बिहार के बाद अब योगी आदित्यनाथ ने यूपी में घुसपैठियों को लेकर बड़े कदम उठाए हैं.

ज़रूर पढ़ें