योगी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा, सपा ने बताया चुनावी स्टंट

UP Job Recruitment 2025: यूपी में हो रही भर्तियों के आंकड़े बताते हैं कि करीब 70 हजार नौकरियों की घोषणा हो चुकी है और जल्द ही योगी सरकार युवाओं के रोजगार के लिए अपना पिटारा खोलेगी.
Yogi Adityanath announcing new job vacancies in Uttar Pradesh

योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Yogi Sarkar Job Announcement: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही 2027 में है, लेकिन उसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जहां भाजपा सरकार फिर से सत्ता में वापसी करने के लिए लाखों नौकरियां निकाल रही है, तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेख यादव महिला सशक्तिकरण और PDA के नए राजनीतिक नैरेटिव पर दांव लगा रहे हैं. इसी बीच योगी सरकार पिछले 15 दिनों के अंदर कई भर्तियों का ऐलान किया. भर्ती को लेकर समाजवादी पार्टी ने BJP पर चुनावी स्टंट का आरोप लगाया है.

यूपी में हो रही भर्तियों के आंकड़े बताते हैं कि करीब 70 हजार नौकरियों की घोषणा हो चुकी है और जल्द ही योगी सरकार युवाओं के रोजगार के लिए अपना पिटारा खोलेगी. अब यूपी में लगातार हो रही भर्तियों को लेकर विपक्ष सरकार को चुनावी स्टंट बता रही है. भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी ने सपा के चुनावी स्टंट वाले बयान को लेकर कहा कि योग्यता के आधार पर बिना भाई-भतीजावाद के भर्ती हो रही है. बड़ी संख्या में भर्तियां आगे भी होंगी. युवाओं को भरोसा है योगी हैं तो यकीन है.

कहां-कितने पदों पर निकली भर्ती

Sub-Inspector (SI): 4,543 पद

Home Guard: 41,424 पद

Constable: 22,605 पद

Jail Warden: 3,000 पद

UPPSC PCS: 920 पद

Review Officer (RO): 411 पद

UPSSSC (VDO, Lekhpal, वन दरोगा आदि): 50,000+ पद ( जल्द आने वाले हैं)

महिला वोटरों पर सपा का फोकस

विधानसभा चुनाव में जहां योगी सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर काम कर रही है तो वहीं, सपा महिलाओं के मुद्दों से टक्कर देने के मूड में है. हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक महिला सांसदों की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “PDA में A मतलब आधी आबादी है, और हर स्त्री का सम्मान हमारा संकल्प. वे ‘स्त्री सम्मान–समृद्धि योजना’ का ऐलान कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः इंडिगो के ऑपरेशनल फेल्योर का मामला गंभीर, सरकार ने शुरू की जांच, संसदीय समिति करेगी तलब

सपा ने पूछा 9 साल में कितनी नौकरियां?

सपा नेता पूजा ने महिलाओं को लेकर सपा सरकार के काम गिनाए. जिसमें कहा कि “समाजवादी पार्टी लगातार महिलाओं के लिए काम करती आई है. 2012-17 में पेंशन, कन्या विद्याधन, लैपटॉप दिया था. जबकि भाजपा सिर्फ़ ₹2000 देकर गुमराह करती है. 2027 में हम महिलाओं के लिए फिर बड़ी योजनाएं लाएंगे.” इसके साथ ही सपा नेता दीपक रंजन ने कहा कि युवाओं को काम मिलना अच्छी बात है लेकिन 9 साल में कितनी नौकरियां दीं? पेपर हुए, रिज़ल्ट नहीं आए. नौजवान अब हिसाब मांग रहा है. युवाओं को उनका हक समाजवादी सरकार आने पर ही मिलेगा. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने इसे झूठी नौटंकी बताया है और कहा कि जनता इसका 2027 में जवाब देगी.

ज़रूर पढ़ें