“बॉयफ्रेंड से मर्डर करवा दूंगी…”, पत्नी के टॉर्चर से तंग आकर एक और पति ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी आपबीती
पत्नी से तंग आकर पति ने दे दी जान
UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां श्यामपुरी मोहल्ले में सौरभ नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सौरभ के परिवार का आरोप है कि उसकी पत्नी शालू और उसकी मां उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थीं.
क्या है पूरा मामला?
सौरभ के घरवालों का कहना है कि शालू का किसी और युवक से अफेयर चल रहा था. वह सौरभ पर लगातार दबाव बना रही थी कि वह अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचकर ‘घर जमाई’ बनकर उनके साथ रहे. सौरभ इस बात से बेहद परेशान था. परिवार वालों ने बताया कि शालू अक्सर सौरभ को धमकी देती थी कि वह अपने बॉयफ्रेंड से उसे मरवा देगी. इतना ही नहीं, वह सौरभ के सामने ही अपने बॉयफ्रेंड से बात किया करती थी, जिससे सौरभ मानसिक रूप से टूट चुका था.
पुलिस ने क्यों नहीं सुनी शिकायत?
चौंकाने वाली बात ये है कि सौरभ ने इस प्रताड़ना की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बताया जा रहा है कि शनिवार को सौरभ की इस मामले में कोर्ट में तारीख थी, और शायद इसी डर से उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
यह भी पढ़ें: बरेली के बेटों को दिल्ली ने निगला… रूह कंपा देगी AC मैकेनिकों की खौफनाक दास्तान!
पुलिस अब कर रही है जांच
सौरभ के घरवालों की शिकायत के बाद पुलिस ने शालू और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सौरभ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. सौरभ और शालू के फोन रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
सौरभ और शालू की शादी पांच साल पहले हुई थी और उनका एक चार साल का बेटा भी है. इस घटना के बाद वह मासूम अब अनाथ हो गया है, जिससे पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.