यूपी के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम्’ होगा अनिवार्य- CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान

UP schools Vande Mataram rule: योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सभी स्कूलों में वंदे मातरम् गायन को अनिवार्य रूप से शुरू करने का ऐलान किया है.
yogi adityanath

योगी आदित्यनाथ, ( मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश )

UP Govt School Rules: उत्तर प्रदेश में अब हर स्कूल और कॉलेज पर वंदे मातरम् का पाठ और गायन अनिवार्य रूप से किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में एक समारोह के दौरान पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रभावना का प्रतीक है.

गोरखपुर में सीएम ने कहा, “हर स्कूल और कॉलेज को गर्व और कृतज्ञता की भावना के साथ वंदे मातरम का पाठ और गायन करना चाहिए. हमें उन लोगों की पहचान करनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो हमारी एकता को कमजोर करते हैं ताकि कोई दूसरा ‘जिन्ना’ भारत की अखंडता को चुनौती देने के लिए कभी न उठ सके.”

सीएम के ऐलान के बाद अब प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अनिवार्य रूप से वंदे मातरम् का पाठ किया जाएगा. सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.

जल्द ही ऑफिशियल आदेश होगा जारी

वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो जल्द ही इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय गान जन गण मन की तरह राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् भी प्रतिदिन किया जाएगा. शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने इस ऐलान को लेकर खुशी जाहिर की है. वहीं अभिवावकों का मानना है कि सरकार की इस पहल से छात्रों में देश के प्रति समर्पण की भावना मजबूत होगी.

मेयर ने किया स्वागत

वहीं सीएम योगी के फैसले को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. सभी स्कूलों में वंदे मातरम् अनिवार्य करने के सीएम योगी के फैसले का लखनऊ की मेयर ने स्वागत किया है. सुषमा खर्कवाल ने कहा कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का पूरे दिल से स्वागत करती हैं. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही सही और आवश्यक कदम है. खर्कवाल ने जोर देकर कहा कि सिर्फ स्कूलों में ही नहीं, बल्कि सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में भी ‘वंदे मातरम्’ गाया जाना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें