दाढ़ी कटवाओ, तिलक मिटाओ और…उत्तर प्रदेश के कॉलेज में अजीब फरमान जारी, छात्रों ने काटा बवाल
सहारनपुर में बवाल
UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक नर्सिंग कॉलेज से ऐसी खबर आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज ने फरमान जारी किया है कि दाढ़ी कटवाओ, तिलक हटाओ और कलावा उतारो, तभी कॉलेज में एंट्री मिलेगी. इस बात से गुस्साए छात्रों ने जमकर हंगामा किया, और मामला इतना बढ़ गया कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी कॉलेज पहुंच गए.
क्या है पूरा मामला?
छात्रों का कहना है कि कॉलेज के एक शिक्षक ने उन्हें धार्मिक प्रतीकों को हटाने के लिए मजबूर किया. अगर वे ऐसा नहीं करते, तो उन्हें कॉलेज से निकाल दिया जाएगा. विरोध में छात्र सड़कों पर उतर आए. इस दौरान एक छात्रा के धार्मिक नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने आग में घी डालने का काम किया.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर क्रैश, काल के गाल में समाए 5 श्रद्धालु
कॉलेज का क्या है कहना?
कॉलेज प्रबंधन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि सिर्फ दाढ़ी हटाने का नियम है, ताकि छात्र साफ-सुथरे दिखें. कुछ छात्रों ने इस नियम का पालन नहीं किया, तो उन्हें दो दिन पहले नोटिस दिया गया था. प्रबंधन ने यह भी साफ किया कि न तिलक हटाने की बात हुई, न ही कलावा उतारने की.
हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की. लेकिन तभी वायरल वीडियो को लेकर हिंदू संगठनों ने कॉलेज से छात्रा को निकालने की मांग कर दी. पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया, लेकिन कॉलेज में घंटों तनाव बना रहा.