बादल फटने से उत्तराखंड के धराली में तबाही, नदी में बहे कई घर, 4 लोगों की मौत, 50 लापता
उत्तराखंड में भारी तबाही
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में 5 अगस्त 2025 को बादल फटने से खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई. इस प्राकृतिक आपदा में दर्जनों घर, दुकानें, होटल और वाहन बह गए. वहीं, कई लोग लापता हो गए. विभिन्न स्रोतों के अनुसार, कम से कम 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. कुछ अनुमानों में 60 लोगों के लापता होने और 10-12 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है. धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया, और गंगोत्री धाम का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया.
धराली में क्या हुआ?
धराली गांव के पास हर्षिल क्षेत्र में आसमान जैसे फट पड़ा. बादल फटने की वजह से खीर गंगा नदी उफान पर आ गया. तेज रफ्तार से पानी और मलबा पहाड़ों से नीचे की ओर बहा, जिसमें बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी का सैलाब गांव में घुस गया. धराली का बाजार देखते ही देखते मलबे के ढेर में तब्दील हो गया. कई घर, दुकानें और होटल पूरी तरह तबाह हो गए.
उत्तराखंड | उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोगों के लापता होने की आशंका#Uttarakhand #landslide #Dharali #Flood #viralvideo #Uttarkashi pic.twitter.com/SOGBQWSkcs
— Vistaar News (@VistaarNews) August 5, 2025
4 लोगों की मौत
उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि इस हादसे में कम से कम चार लोगों की जान चली गई और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि कैसे तेज रफ्तार मलबा घरों को बहा ले गया, और लोगों की चीख-पुकार ने माहौल को और भी डरावना बना दिया. लेकिन इस तबाही के बीच, राहत और बचाव कार्यों ने एक उम्मीद की किरण जगाई.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ली अंतिम सांस
हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है-सीएम धामी
इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “धराली के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.