वेनेजुएला का तेल भारत को बेचने के लिए तैयार ट्रंप सरकार, अमेरिका ने बताया क्या होगी शर्त!
भारत, वेनेजुएला से खरीदेगा कच्चा तेल
US Trump Venezuelan oil India: भारत को जल्द वेनेजुएला से कच्चा तेल खरीदने की अनुमति मिल सकती है. अमेरिकी प्रशासन ने इसके संकेत दिए हैं. भारत को भी इससे फायदा की उम्मीद है क्योंकि वेनेजुएला से सस्ता भारी क्रूड मिल सकता है. इससे मार्जिन और ऊर्जा सुरक्षा दोनों बेहतर होंगे. हालांकि इस दौरान आयात की मात्रा जरूर सीमित रह सकती है क्योंकि इस पर अमेरिका का नियंत्रण रहेगा. यह कदम भी उस समय उठाया जा रहा है, जब अमेरिका, भारत पर रूसी तेल को कम खरीदने का दबाव बना रहा है.
बता दें, वेनेजुएला में हाल ही में अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद राजनीतिक बदलाव हुए हैं. जिसके बाद वेनेजुएला को अमेरिका अपने कब्जे में लेने की बात कह रहा है. अमेरिका प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि वाशिंगटन अब वेनेजुएला के तेल को बेचने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत को भी कच्चे तेल की सप्लाई अमेरिका करेगा.
वाशिंगटन के खाते में जमा होगा पैसा
अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस्टोफर राइट ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल को फिर से बहने नहीं देगा. अमेरिकी सरकार बिक्री पर नियंत्रण रखेगी और बाजार में बेची जाएगी. इसका पैसा वाशिंगटन के खाते में जमा होगा. यानी पूरा पैसा अमेरिका को मिलेगा. उन्होंने तो यह भी कह दिया कि आप (वेनेजुएला) या तो अमेरिका से साथ मिलकर तेल बेच सकते हैं, या तेल नहीं बेच सकते.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने क्यों नहीं किया ट्रंप को कॉल? लुटनिक के दावे पर भारत ने दिया जवाब
रूस के विकल्प के रूप में वेनेजुएला का मिलेगा तेल
भारत तेल आयात के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आयातक है. 2019 से पहले भारत वेनेजुएला के तेल का सबसे बड़ा खरीदार था लेकिन अमेरिका ने कुछ प्रतिबंध लगाए तो भारत ने खरीदारी बंद कर दी. लेकिन अब एक बार फिर वेनेजुएला से तेल खरीदा जा सकता है क्योंकि अमेरिका रूसी तेल को कम खरीदने का विकल्प देगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत को तेल भी रूस से सस्ता दिया जाएगा.